गढ़वाः जिले के रमना थाना के बहियार गांव में एनएच 75 पर एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से इस मामले में मुआवजे के ऐलान के बाद लोगों ने जाम खोला. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
ये भी पढ़ें-सड़क पर अचानक चला आया हाथियों का झुंड, फिर हुआ कुछ ऐसा......
नगर उंटारी प्रखण्ड के कधवन चिरइया टांड़ गांव के इस्लाम अंसारी की पत्नी नजबुन बीबी अपने दामाद के साथ बाइक से इलाज कराने गढ़वा आ रही थीं. इस दौरान बहियार गांव के पास एक ट्रक से साइड लेने के क्रम में उनकी बाइक ट्रक के नीचे आ गई. हादसे में अत्यधिक चोट लगने के कारण महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 75 को जाम कर दिया. नेशनल हाईवे पर जाम की खबर के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और उसने ट्रक को जब्त कर लिया.
मदद का ऐलान
इस दौरान हादसे से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग करते रहे. मामला बिगड़ने की सूचना पर रमना सीओ यसवंत नायक, नगर उंटारी पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रमना थाना प्रभारी प्रदीप कुमार हेम्ब्रम भी घटनास्थल पर पहुंच गए. यहां पदाधिकारियों ने पारिवारिक लाभ योजना मद से 20 हजार रुपये, 50 किलो खाद्यान्न और प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला, तब पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.