गढ़वा: जिले में एसपी शिवानी तिवारी भीषण बस दुर्घटना के बाद चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का सीधे मॉनिटरिंग कर रही हैं. इस दौरान वो जवानों और पदाधिकारियों को लगातार आवश्यक निर्देश दे रही हैं. अस्पताल में घायलों से मिल रही हैं. उन्होंने 6 लोगों की मरने की पुष्टि की है.
अनराज घाटी में पुलिस के जवान रेस्क्यू कर रहे हैं. खाई में गिरी बस ऐसे स्थान पर लटकी है, जहां रेस्क्यू करना मुश्किल हो रहा है. जवानों ने बस का शीशा तोड़कर बस में प्रवेश किया. वहां से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. रेस्क्यू के दौरान बस खिसककर और नीचे ना चला जाये, इसके लिए हाइड्रा और कई जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में भीषण बस हादसा, अब तक 6 की मौत, 40 गंभीर रूप से घायल
एसपी शिवानी तिवारी ने इस दुर्घटना में 6 लोगों की मरने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जवानों ने रेस्क्यू कर 43 घायलों को बाहर निकाला है. उन्होंने सदर अस्पताल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की. इसके साथ ही एसपी ने सिविल सर्जन से किसी तरह की दिक्कत होने पर सीधे संपर्क करने को कहा.