गढ़वाः अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने में पुलिस जितना तत्पर और सक्रिय होती है. जेल के सिपाही उतना ही अकर्मण्य और लापरवाह हैं. इसकी बानगी सोमवार को गढ़वा सदर अस्पताल में देखने को मिली. जहां कोविड वार्ड में भर्ती कैदी फरार हो गया, उस वक्त उसके सुरक्षा में तैनात जेल के सिपाही आराम फरमा रहे थे. हालांकि गढ़वा पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए फरार कैदी को फिर से गिरफ्तार कर जेल प्रशासन को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर कोर्ट हाजत से दो कैदी फरार, गिरफ्तारी के लिए जा रही है छापेमारी
गढ़वा में कोविड वार्ड से कैदी फरार हो गया. इसमें जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गढ़वा थाना के हूर मरहटिया गांव के सियाराम मिश्रा गांव के ही धीरेंद्र मिश्रा पर चाकू से प्रहार किया था और उसे मारकर घायल कर दिया था, इसकी प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को सियाराम मिश्रा को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने उसे कोर्ट को समर्पित किया. जेल प्रशासन ने जेल के अंदर भेजने से पहले उसका कोविड की जांच करायी, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसे सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया.
28 फरवरी को वो कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया. बताया जाता है कि जेल प्रशासन द्वारा कैदी की सुरक्षा में तैनात जवान कोविड वार्ड में बाहर से ताला लगाकर आराम कर रहे थे. उधर कैदी वार्ड की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. इस तरह की लापरवाही से गढ़वा थाना पुलिस की परेशानी बढ़ गई है एवं फरार कैदी को ढुंढने में जुट गयी. इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने कहा कि फरार कैदी को पकड़ लिया गया है, उसे पुनः जेल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही उन्हें आगाह कराया गया है कि इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है।, ड्यूटी में तैनात जवानों की सतर्कता ध्यान रखें.