गढ़वाः जिला में घटित दुष्कर्म की घटनाएं अब सामाजिक समस्या बन चुकी है. पुलिस इसे आपराधिक घटना मानकर अपनी कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद इस तरह की कई नई-नई घटनाएं भी सामने आ रही हैं. पुलिस इसे आपराधिक के साथ सामाजिक समस्या भी मान रही है और इसपर अंकुश लगाने के लिए पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक और बैठक कर लोगों को जागरूक करने का प्लान बना रही है.
इसे भी पढ़ें-देवघर में प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन कार्यक्रम, 191 लाभुकों को मिला आवंटन पत्र
गांवों में चलाएगी जागरूकता अभियान
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि वो चाहते हैं कि दुष्कर्म की घटनाएं हॉलिस्टिक समस्या माना जाए. यह सामाजिक समस्या भी है. जब तक अभिभावक सजग नहीं होंगे ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. बच्चों को इस बारे में बताने और जागरूक करने की जरूरत है. पुलिस दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक करेगी और प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर गांवों में जागरूकता लाएगी. साथ उन्होंने कहा कि पुलिस स्कूलों में इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दी है, जिसके सुखद परिणाम दिख रहे हैं. लड़कियां खुलकर दुष्कर्म की घटना की निंदा कर रही हैं और महिला जीवन को आजीवन कलंकित करने वालों से हर तरह के मुकाबले के लिए तैयार रहने का दम दिखा रही हैं.