ETV Bharat / state

500 रुपये के लिए 40 फिट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा युवक, एक तोते ने हलक तक ला दी जान

author img

By

Published : Mar 5, 2019, 4:34 PM IST

मेराल प्रखण्ड के लगमा गांव स्थित एनएच 75 मार्ग के पास एक सूखे और चिकने पेड़ पर बब्लू नाम का एक युवक तोता पकड़ने के लिए चढ़ गया. लगभग 40 फिट ऊंचे पेड़ पर तोता पकड़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और पेड़ में एक हाथ फंस गया. हवा में झूलने से उसका हाथ टूट गया और युवक बेहोश हो गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गढ़वा: जिले में एक युवक की जान 40 फिट ऊंचे पेड़ पर उस समय अटक गई, जब उसका पांव चिकने पेड़ से फिसल गया और उसका एक हाथ पेड़ में फंस गया. घंटों पेड़ से लटकते हुए युवक बेहोश हो गया. वहीं, युवक के परिजनों को लगा कि उसकी मौत हो गई. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक की जान बचा ली.

मेराल प्रखण्ड के लगमा गांव स्थित एनएच 75 मार्ग के पास एक सूखे और चिकने पेड़ पर बब्लू नाम का एक युवक तोता पकड़ने के लिए चढ़ गया. लगभग 40 फिट ऊंचे पेड़ पर तोता पकड़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और पेड़ में एक हाथ फंस गया. हवा में झूलने से उसका हाथ टूट गया और युवक बेहोश हो गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर उसको सपोर्ट दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेराल पुलिस ने गढ़वा नगर परिषद की हाइड्रा मशीन और अग्निशमन वाहन को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन करके बब्लू को नीचे उतारा. इसके बाद तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायल बबलू और उसके परिजनों के अनुसार किसी स्थानीय ने तोता पकड़ने के लिए 500 रुपये देने की पेशकश की थी. इस कारण वो पेड़ पर चढ़ा गया. बब्लू का परिवार बिहार के समस्तीपुर में रहते हैं. फिलहाल टेंट लगाकर लगमा में रह रहे हैं.

गढ़वा: जिले में एक युवक की जान 40 फिट ऊंचे पेड़ पर उस समय अटक गई, जब उसका पांव चिकने पेड़ से फिसल गया और उसका एक हाथ पेड़ में फंस गया. घंटों पेड़ से लटकते हुए युवक बेहोश हो गया. वहीं, युवक के परिजनों को लगा कि उसकी मौत हो गई. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक की जान बचा ली.

मेराल प्रखण्ड के लगमा गांव स्थित एनएच 75 मार्ग के पास एक सूखे और चिकने पेड़ पर बब्लू नाम का एक युवक तोता पकड़ने के लिए चढ़ गया. लगभग 40 फिट ऊंचे पेड़ पर तोता पकड़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और पेड़ में एक हाथ फंस गया. हवा में झूलने से उसका हाथ टूट गया और युवक बेहोश हो गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर उसको सपोर्ट दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेराल पुलिस ने गढ़वा नगर परिषद की हाइड्रा मशीन और अग्निशमन वाहन को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन करके बब्लू को नीचे उतारा. इसके बाद तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायल बबलू और उसके परिजनों के अनुसार किसी स्थानीय ने तोता पकड़ने के लिए 500 रुपये देने की पेशकश की थी. इस कारण वो पेड़ पर चढ़ा गया. बब्लू का परिवार बिहार के समस्तीपुर में रहते हैं. फिलहाल टेंट लगाकर लगमा में रह रहे हैं.

Intro:गढ़वा। एक खानाबदोश युवक की जान 40 फिट उच्चे पेड़ पर उस समय अटक गयी जब उसका पाव चिकने पेड़ से फिसल गया और उसका एक हाथ पेड़ के बिल में फंस गया। घण्टों पेड़ से झूलता युवक वेहोश होकर शान्त हो गया जबकि उसके परिजन उसे मृत समझ विलाप करने लगे। बाद में प्रशासन ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली।


Body:बता दूं कि गढ़वा जिले के मेराल प्रखण्ड के लगमा गांव स्थित एनएच 75 मार्ग के निकट एक सूखे और चिकने पेड़ पर बबलू नामक एक खानाबदोश युवक तोता पकड़ने के लिए चढ़ गया। लगभग 40 फिट ऊंचे पेड़ के बिल में हाथ घुसकर तोता पकड़ने के लिए प्रयास कर रहा था, उसी वक्त उसका पैर पेड़ से फिसल गया और वह हवा में झूलने लगा। इस दौरान उसका हाथ टूट गया और झूलते-झूलते वह वेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने बास-बलि लगाकर उसके झूलते शरीर को सपोर्ट दिया। सूचना के बाद मेराल पुलिस पहुंची। गढ़वा नगर परिषद की हाइड्रा मशीन और अग्निशमन वाहन को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर उसे वेहोशी की हालत में नीचे उतारा गया। पहले से खड़ी एम्बुलेंस उसे सदर अस्पताल पहुंचाई। जहां उसकी जान बच ली गयी।


Conclusion:घायल बबलू और उसके परिजनों के अनुसार किसी स्थानीय ने तोता पकड़ने के लिए 500 रुपये देने की पेशकश की थी। इस कारण वह पेड़ पर चढ़ा था। वे लोग बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। फिलवक्त टेंट लगाकर लगमा में रह रहे हैं।

विजुअल- वह पेड़ जिसपर झूल रहा था बबलू
विजुअल- अस्पताल में इलाज कराते
बाइट-बबलू और उसके परिजन
विजुअल- झूलते युवक को बचाने का प्रयास करते लोग- मेल पर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.