गढ़वाः जिले में उग्रवादियों और शातिर-अपराधियों के खिलाफ कारगर कार्रवाई करने के साथ-साथ पुलिस ने देह व्यापार यानी सेक्स रैकेट के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत आज शहर के दो स्थानों पर छापेमारी की गई.
मौके पर कई लोग पकड़े गए, जिन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया. पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे को सूचना मिली थी शहर में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था.
एसपी के निर्देश के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने महिला पुलिस पदाधिकारी पिंकी कुमारी साव के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. टीम ने शहर के बाईपास रोड और स्टेशन रोड में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के शामिल दो पुरुष और दो महिला को पकड़ लिया. पुलिस ने उन्हें हल्का दण्ड और हिदायत देकर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः नक्सलियों से खिलाफ "साइ ऑप्स" बना नया हथियार, स्थानीय भाषा के पोस्टर में दिखेगा नक्सलवाद का काला चेहरा
अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी की सूचना और निर्देश पर सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की गई. कई लोगों को मौके पर पकड़ा गया. उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया. सेक्स रैकेट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा. इस धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.