गढ़वाः सरकारी अनाज की कालाबाजारी के तार दिल्ली तक जुड़े हैं. गढ़वा थाना पुलिस ने देर शाम शहर के रंका मोड़ से सरकारी चावल से भरा एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक रमना प्रखण्ड मुख्यालय के सरकारी गोदाम से चावल लेकर दिल्ली जा रहा था. डीएसओ ने इसकी जांच शुरू करा दी है.
जानते चले कि गढ़वा में सरकारी अनाज की कालाबाजारी की खबर आती रहती है. गढ़वा के विभिन्न सरकारी गोदामों से गरीबों के लिए उपलब्ध कराए गए राशन को खुले बाजार में बेचने की कहानी कोई नई नहीं है, लेकिन गढ़वा के सरकारी अनाजों को दिल्ली की मंडी में बेचने का मामला सामने आया है.
पुलिस को मिली थी गांजा तस्करी की सूचना
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा का परिवहन किया जा रहा है. पुलिस ने शहर के रंका मोड़ पर उस ट्रक को रोका और उसकी जांच की.
यह भी पढ़ेंः ETV IMPACT: पूर्व अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया को मिलेगी मदद, मंत्री चंपई सोरेन ने टवीट कर लिया संज्ञान
जांच के दौरान उसमें गांजा के बजाय 30 टन चावल पाया गया. ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि शहर के टनडवा निवासी दिनेश गुप्ता इस अनाज को रमना प्रखण्ड मुख्यालय के सरकारी गोदाम से दिल्ली भेज रहे थे.
पुलिस ने चावल से भरे ट्रक को जप्त कर लिया और इसकी सूचना डीएसओ बिजेंद्र कुमार को दी. डीएसओ के निर्देश पर एमओ बहादुर रविदास ने गढ़वा थाना पहुंचकर चावल का नमूना लिया और इसकी जांच शुरू कर दी.
एमओ बहादुर रविदास ने कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जांच के लिए चावल के नमूने लिये गए हैं. इस नमूने का मिलान सरकारी चावल से किया जाएगा.