ETV Bharat / state

ट्रक-स्कॉर्पियो लूट कांड का खुलासा, हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटी हुई ट्रक और स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया है.

Police arrested 8 criminals in garhwa
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 5:51 PM IST

गढ़वा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग से लुटे गए दो ट्रक और छतीसगढ़ से लूटी गई स्कॉर्पियो मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने तीन हथियार और 6 गोली के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, वहीं लूटे हुए ट्रक और स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया है, साथ ही वर्दी पहनकर डकैती को अंजाम देने वाले 2 अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है.

देखें पूरी खबर

इस घटना के खुलासे के लिए गढ़वा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जो लगातार छापेमारी कर रही थी. टीम ने 21 दिसंबर 2019 को अंबिकापुर से लूटी गई स्कॉर्पियो को रंका की जंगल से बरामद किया है. वहीं गढ़वा-रंका मार्ग के महुली मोड़ के पास से 22 दिसंबर 2019 को लुटे गए गुड़ लदे ट्रक को बिहार के औरंगाबाद से बरामद किया. पुलिस ने 27 दिसंबर 2019 को महुली मोड़ के ही पास से से लुटे गए मकई लड़े ट्रक को गढ़वा के फरठिया मोड़ से बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:- 1 को गिरफ्तार, 2 को फरार, चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ चंपत

पुलिस ने इन कांडों का खुलासा करते हुए मेराल थाना के बसरिया गांव के जितेंद्र कुमार पासवान, चामा गांव के सोवराती हजाम, दुलदुलवा गांव के सदाकत अंसारी, पेशका गांव के अंजनी पासवान, अधौरी गांव के राहुल कुमार शर्मा और गढ़वा थाना के धर्मडीहा गांव के अजीज अंसारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देशी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

दो डकैत गिरफ्तार
वहीं, डंडई थाना के बालेखांड़ गांव में वर्दी पहनकर उग्रवादी वेश में डकैती कांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी ललन भुइयां मेराल थाना के कुंभी गांव का रहने वाला है, वहीं प्यारी भुइयां को राजहरा गांव का रहने वाला है. इस कांड में पहले भी 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैतों के पास से लूट के 8 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

गढ़वा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग से लुटे गए दो ट्रक और छतीसगढ़ से लूटी गई स्कॉर्पियो मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने तीन हथियार और 6 गोली के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, वहीं लूटे हुए ट्रक और स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया है, साथ ही वर्दी पहनकर डकैती को अंजाम देने वाले 2 अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है.

देखें पूरी खबर

इस घटना के खुलासे के लिए गढ़वा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जो लगातार छापेमारी कर रही थी. टीम ने 21 दिसंबर 2019 को अंबिकापुर से लूटी गई स्कॉर्पियो को रंका की जंगल से बरामद किया है. वहीं गढ़वा-रंका मार्ग के महुली मोड़ के पास से 22 दिसंबर 2019 को लुटे गए गुड़ लदे ट्रक को बिहार के औरंगाबाद से बरामद किया. पुलिस ने 27 दिसंबर 2019 को महुली मोड़ के ही पास से से लुटे गए मकई लड़े ट्रक को गढ़वा के फरठिया मोड़ से बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:- 1 को गिरफ्तार, 2 को फरार, चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ चंपत

पुलिस ने इन कांडों का खुलासा करते हुए मेराल थाना के बसरिया गांव के जितेंद्र कुमार पासवान, चामा गांव के सोवराती हजाम, दुलदुलवा गांव के सदाकत अंसारी, पेशका गांव के अंजनी पासवान, अधौरी गांव के राहुल कुमार शर्मा और गढ़वा थाना के धर्मडीहा गांव के अजीज अंसारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देशी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

दो डकैत गिरफ्तार
वहीं, डंडई थाना के बालेखांड़ गांव में वर्दी पहनकर उग्रवादी वेश में डकैती कांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी ललन भुइयां मेराल थाना के कुंभी गांव का रहने वाला है, वहीं प्यारी भुइयां को राजहरा गांव का रहने वाला है. इस कांड में पहले भी 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैतों के पास से लूट के 8 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

Intro:गढ़वा। पुलिस ने जिले के गढ़वा-अम्बिकापुर मार्ग से लुटे गए दो ट्रक, छतीसगढ़ से लूटी गई स्कार्पयो का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने जहां तीन हथियार और 6 गोली के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं लुटे गए ट्रक और स्कार्पियों को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ वर्दी पहनकर डकैती को अंजाम देने वाले 2 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।


Body:बताते चलें कि गढ़वा थाना के इंसेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वर्ष 2019 के 21 दिसम्बर को अम्बिकापुर से लूटी गई स्कार्पियो को रंका की जंगल से, गढ़वा-रंका मार्ग के महुली मोड़ के समीप 22 दिसम्बर को लुटे गए गुड़ लड़े ट्रक को बिहार के औरंगाबाद से और 27 दिसम्बर को महुली मोड़ के ही समीप से लुटे गए मकई लड़े ट्रक को गढ़वा के फरठिया मोड़ से बरामद किया। पुलिस ने इन कांडों का खुलाशा करते हुए मेराल थाना के बसरिया गांव के जितेंद्र कुमार पासवान, चामा गांव के सोवराती हजाम, दुलदुलवा गांव के सदाकत अंसारी, पेशका गांव के अंजनी पासवान, अधौरी गांव के राहुल कुमार शर्मा और गढ़वा थाना के धर्मडीहा गांव के अजीज अंसारी को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देशी कट्टा और 6 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी 30 वर्ष से कम उम्र के हैं।
दो डकैत गिरफ्तार
वहीं डंडई थाना के बालेखांड़ गांव में वर्दी पहनकर उग्रवादी वेश में डकैती कांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों मेराल थाना के कुम्भी गांव के ललन भुइयां और राजहरा गांव के प्यारी भुइयां को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड के 4 अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए है चुके हैं। गिरफ्तार डकैतों के पास से लूट के 8 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।


Conclusion:एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गढ़वा अनराज डैम पर आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं। गढ़वा इंसेक्टर सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने उन अपराधियों को पकड़ा। उसने बाद कई लूट कांडों का खुलाशा हो गया। गठित टीम में पुलिस पदाधिकारी नीतीश कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, जवान कन्हैया, नितेश के साथ सैट के सशस्त्र बल शामिल थे।
बाइट-अश्विनी कुमार सिन्हा, एसपी गढ़वा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.