गढ़वा: जिले के श्रीबंशीधर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग के छमईलवा के पास बाइक पर सवार होकर अपनी बहन से मिलने जा रहे दो भाइयों का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे भाई की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद मदद के लिए वहां पुलिस पहुंच गई, पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है.
बता दें कि श्रीबंशीधर नगर प्रखंड के सलसलादी गांव के अखिलेश राम और उसका छोटा चचेरा भाई सोनू कुमार खरौंधी प्रखंड के पिपरी गांव में अपनी बहन से मिलने जा रहे थे. श्रीबंशीधर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग के छमईलवा के पास भवनाथपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया. उसके बाद बोलेरो चालक वहां से फरार हो गया. इस भयानक दुर्घटना में अखिलेश राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि सोनू कुमार गंभी रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो नक्सलियों को गोली लगने की सूचना
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भवनाथपुर पुलिस को दी. थाना के पीएसआई रणजीत कुमार महतो फौरन घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों को सीएचसी भवनाथपुर पहुंचाया. जहां डॉ दिनेश कुमार सिंह ने अखिलेश राम को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया.