ETV Bharat / state

गढ़वा में वज्रपात का कहर, एक युवक सहित 24 से अधिक पशु बने शिकार - गढ़वा में वज्रपात से मौत

गढ़वा में आसमान से मौत बरसी. विभिन्‍न प्रखंडों में वज्रपात की घटना हुई. वज्रपात के कारण एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, 24 से अधिक पशु भी इसके शिकार बने.

One people and many animals died due to thundering in garhwa
शव
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:52 AM IST

गढ़वा: जिलें में रविवार की शाम तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही वज्रपात की घटना होने लगी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक पशु भी मारे गए.

जानकारी के अनुसार मेराल प्रखंड के संगबरिया गांव के 20 साल के युवक विवेक कुमार और सुग्रीव चौधरी बकरी चराने भौराहा डेम की ओर गए थे. दोनों वज्रपात का शिकार हो गए. जिसमें विवेक की मौत हो गई और इसी तरह सगमा प्रखंड के महुलिया, झुमका और अन्य गांवों में वज्रपात की घटना हुई. जिसमें 24 से अधिक पशुओं की मौत हो गई.

ये भी देखें- डायन करार देकर हुई थी सात लोगों की हत्या, 15 साल बाद 16वां आरोपी गिरफ्तार

मेराल बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, घायल का इलाज एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक होगा तो उसे इलाज के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे.

गढ़वा: जिलें में रविवार की शाम तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही वज्रपात की घटना होने लगी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक पशु भी मारे गए.

जानकारी के अनुसार मेराल प्रखंड के संगबरिया गांव के 20 साल के युवक विवेक कुमार और सुग्रीव चौधरी बकरी चराने भौराहा डेम की ओर गए थे. दोनों वज्रपात का शिकार हो गए. जिसमें विवेक की मौत हो गई और इसी तरह सगमा प्रखंड के महुलिया, झुमका और अन्य गांवों में वज्रपात की घटना हुई. जिसमें 24 से अधिक पशुओं की मौत हो गई.

ये भी देखें- डायन करार देकर हुई थी सात लोगों की हत्या, 15 साल बाद 16वां आरोपी गिरफ्तार

मेराल बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, घायल का इलाज एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक होगा तो उसे इलाज के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.