गढ़वा: जिले के रमना प्रखंड में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिता और पुत्री को कुचल दिया, जिसमें पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 75 को जाम कर जमकर हंगामा किया.
रमना प्रखंड के मड़वनिया गांव के सत्येंद्र यादव अपनी 13 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी को साइकिल पर पीछे बैठाकर कोरगा स्थित अपने भंडार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 75 के सुखडा शिव मंदिर के पास पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने कुचल दिया. घटना में पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उसके सिर को बुरी तरह कुचलते हुए ट्रक आगे निकल गया था. पिता भी बुरी तरह घायल हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में सत्येंद्र यादव को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढे़ं:- गढ़वाः अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 7 गिरफ्तार
दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 75 को जाम कर दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी सुनील पटेल, मुखिया अखिलेश्वर पांडेय और ब्लॉक के प्रधान सहायक रामानुज शुक्ला मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजन को 10 हजार रुपये नगद, 50 किलो चावल और दर्घटना बीमा दिलाने का आश्वाशन दिया गया, जिसके बाद जाम हटाया गया.