ETV Bharat / state

गढ़वा में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या, पैसे और जमीन विवाद में मर्डर की आशंका - गढ़वा में ट्रिपल मर्डर

गढ़वा में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस तीन एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पैसा, जमीन विवाद और ट्रैक्टर का रास्ता रोकने के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. ग्रामीण शव उठाने का विरोध कर रहे हैं.

Mother and two children murdered in Garhwa
गढ़वा में मां और दो बच्चों की हत्या
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 1:48 AM IST

गढ़वा: जिले के जाटा गांव में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. काम से लौटे सत्येंद्र रजक ने देखा कि पत्नी और दोनों बच्चों की लाश पड़ी है. यह देखते ही वह बेहोश हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद वह होश में पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है.

देखें पूरी खबर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीन लाख रुपए, जमीन विवाद और बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर का रास्ता रोकने के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. ग्रामीण शव को उठाने का विरोध कर रहे हैं. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: लालू को बाहर आने के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें रिहा होने की पूरी प्रक्रिया

दृश्य देखकर चीखने लगा सत्येंद्र

पुलिस ने बताया कि जाटा गांव में सत्येंद्र रजक की पत्नी शोभा देवी, 8 साल का बेटा रणवीर रजक और 5 साल का बेटा अभिषेक रजक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. सत्येंद्र अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर नया घर बनाने गया था. उसकी पत्नी और दोनों बच्चे पुराने घर पर ही रुके थे. सत्येंद्र सोमवार शाम जब लौटा तब दृश्य देखकर चीखने लगा. चीखते-चीखते वह बेहोश हो गया.

तीन एंगल से घटना की जांच कर रही पुलिस

सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि घर में तीन लाख रुपए थे वह गायब हैं. इसके अलावा सत्येंद्र के रिश्तेदार ने गांव में एक कुआं बनवाया था. इसे विवादित बताते हुए सत्येंद्र और उसके घर के लोगों ने भर दिया था. इसको लेकर भी विवाद था. तीसरा कारण बताया जा रहा है कि नदी से बालू उठाकर सभी ट्रैक्टर सत्येंद्र की जमीन से गुजरते थे. सत्येंद्र रास्ता बंद कर देता था और पैसा मांगता था. आशंका है कि इसको लेकर भी वारदात को अंजाम दिया गया है. थाना प्रभारी राम अवतार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा.

गढ़वा: जिले के जाटा गांव में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. काम से लौटे सत्येंद्र रजक ने देखा कि पत्नी और दोनों बच्चों की लाश पड़ी है. यह देखते ही वह बेहोश हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद वह होश में पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है.

देखें पूरी खबर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीन लाख रुपए, जमीन विवाद और बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर का रास्ता रोकने के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. ग्रामीण शव को उठाने का विरोध कर रहे हैं. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: लालू को बाहर आने के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें रिहा होने की पूरी प्रक्रिया

दृश्य देखकर चीखने लगा सत्येंद्र

पुलिस ने बताया कि जाटा गांव में सत्येंद्र रजक की पत्नी शोभा देवी, 8 साल का बेटा रणवीर रजक और 5 साल का बेटा अभिषेक रजक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. सत्येंद्र अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर नया घर बनाने गया था. उसकी पत्नी और दोनों बच्चे पुराने घर पर ही रुके थे. सत्येंद्र सोमवार शाम जब लौटा तब दृश्य देखकर चीखने लगा. चीखते-चीखते वह बेहोश हो गया.

तीन एंगल से घटना की जांच कर रही पुलिस

सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि घर में तीन लाख रुपए थे वह गायब हैं. इसके अलावा सत्येंद्र के रिश्तेदार ने गांव में एक कुआं बनवाया था. इसे विवादित बताते हुए सत्येंद्र और उसके घर के लोगों ने भर दिया था. इसको लेकर भी विवाद था. तीसरा कारण बताया जा रहा है कि नदी से बालू उठाकर सभी ट्रैक्टर सत्येंद्र की जमीन से गुजरते थे. सत्येंद्र रास्ता बंद कर देता था और पैसा मांगता था. आशंका है कि इसको लेकर भी वारदात को अंजाम दिया गया है. थाना प्रभारी राम अवतार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा.

Last Updated : Apr 20, 2021, 1:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.