ETV Bharat / state

गढ़वा: लापता डॉक्टर का शव जंगल से बरामद, पत्नी ने कराई थी हत्या - गढ़वा में व्यक्ति की हत्या

गढ़वा जिला में लापता डॉक्टर का शव जंगल से बरामद किया गया है. इस मामले में छानबीन के बाद पुलिस को पता चला है कि पत्नी शबनम खातून ने ही अपने पति की हत्या कराई है.

missing-doctor-dead-body-found-in-garhwa
डॉक्टर का शव जंगल से बरामद
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 1:54 PM IST

गढ़वा: तीन दिन पूर्व रमना से गायब इंडियन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सद्दाम हुसैन का शव बुलका जंगल से बरामद किया गया. सद्दाम की पत्नी ने ही उसकी हत्या करा दी थी. पुलिस ने इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी शबनम खातून, बहनोई सब्बीर अंसारी और मनोज गुप्ता नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-धनबादः भूख हड़ताल पर बैठीं पूर्व मुखिया, एग्यारकुंड में हाईटेंशन तार हटाने और आंगनबाड़ी बनाने की मांग

इंडियन हॉस्पिटल का संचालक था सद्दाम
रमना के सपही गांव के डॉ. सद्दाम हुसैन रमना प्रखंड मुख्यालय में इंडियन हॉस्पिटल का संचालन करते थे. वह मंगलवार की शाम में सब्जी लेने निकले थे, तब से गायब थे. उनकी बाइक रमना सब्जी मार्केट से बरामद की गई थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही इस कांड का खुलासा करते हुए बुलका गांव की जंगल से सद्दाम का शव बरामद कर लिया. बुलका गांव के रहने वाले सद्दाम के बहनोई सब्बीर अंसारी इंडियन हॉस्पिटल का पार्टनर था. साथ सद्दाम की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था. सद्दाम की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कराने के लिए शब्बीर को 40 हजार रुपये और गहने दिए थे. उसके बाद सद्दाम का रमना से अपहरण कर लिया गया और बुलका जंगल में ले जाकर टांगी से काटकर उसकी हत्या कर दी गई. शव को जंगल के एक झरने की गहरी खाई में फेंक दिया गया. पुलिस ने शब्बीर को पकड़ा तो उसने बुलका गांव के मनोज गुप्ता को भी इस कांड में शामिल होने की जानकारी दी.


हत्या कांड का हुआ खुलासा
थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि यह मामला पुलिस के लिए चुनौतियों से भरा था, मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद इस कांड के खुलासा का मार्ग प्रशस्त हो गया. इस कांड में संलिप्त मृतक की पत्नी शबनम खातून, बहनोई शब्बीर अंसारी और बुलका गांव के युवक मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. वहीं रमना के जिला परिषद सदस्य अरविंद तूफानी ने कहा कि अवैध संबंध और बिजनेस में पार्टनरशिप को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

गढ़वा: तीन दिन पूर्व रमना से गायब इंडियन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सद्दाम हुसैन का शव बुलका जंगल से बरामद किया गया. सद्दाम की पत्नी ने ही उसकी हत्या करा दी थी. पुलिस ने इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी शबनम खातून, बहनोई सब्बीर अंसारी और मनोज गुप्ता नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-धनबादः भूख हड़ताल पर बैठीं पूर्व मुखिया, एग्यारकुंड में हाईटेंशन तार हटाने और आंगनबाड़ी बनाने की मांग

इंडियन हॉस्पिटल का संचालक था सद्दाम
रमना के सपही गांव के डॉ. सद्दाम हुसैन रमना प्रखंड मुख्यालय में इंडियन हॉस्पिटल का संचालन करते थे. वह मंगलवार की शाम में सब्जी लेने निकले थे, तब से गायब थे. उनकी बाइक रमना सब्जी मार्केट से बरामद की गई थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही इस कांड का खुलासा करते हुए बुलका गांव की जंगल से सद्दाम का शव बरामद कर लिया. बुलका गांव के रहने वाले सद्दाम के बहनोई सब्बीर अंसारी इंडियन हॉस्पिटल का पार्टनर था. साथ सद्दाम की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था. सद्दाम की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कराने के लिए शब्बीर को 40 हजार रुपये और गहने दिए थे. उसके बाद सद्दाम का रमना से अपहरण कर लिया गया और बुलका जंगल में ले जाकर टांगी से काटकर उसकी हत्या कर दी गई. शव को जंगल के एक झरने की गहरी खाई में फेंक दिया गया. पुलिस ने शब्बीर को पकड़ा तो उसने बुलका गांव के मनोज गुप्ता को भी इस कांड में शामिल होने की जानकारी दी.


हत्या कांड का हुआ खुलासा
थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि यह मामला पुलिस के लिए चुनौतियों से भरा था, मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद इस कांड के खुलासा का मार्ग प्रशस्त हो गया. इस कांड में संलिप्त मृतक की पत्नी शबनम खातून, बहनोई शब्बीर अंसारी और बुलका गांव के युवक मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. वहीं रमना के जिला परिषद सदस्य अरविंद तूफानी ने कहा कि अवैध संबंध और बिजनेस में पार्टनरशिप को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

Last Updated : Feb 25, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.