गढ़वाः जिला में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. समाज को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में एक एक 65 वर्ष ने एक दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को शिकंजे में लिया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा: युवक ने अपनी साली को बनाया हमसफर, पहली पत्नी ने भी सौतन को स्वीकारा
गढ़वा थाना क्षेत्र में रहने वाली मूक-बधिर नाबालिग के पड़ोसी अयोध्या पाल ने उस पर बुरी नजर डाली. नाबालिग को अकेला पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मां के घर लौटने पर पड़ोसी अयोध्या पाल की तरफ इशारा करते हुए रोने लगी. साथ ही पूरी इशारों में पूरी घटना का जिक्र किया. थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया.
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, आरोपी 65 वर्ष का है. यह घटना शर्मसार करने वाली है, बच्चियों के प्रति सकारात्मक सोच की जरूरत है, उनकी जिंदगी को तबाह करने वाले दरिंदे ही माने जाएंगे.