गढ़वा: जेएमएम विधायक और झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर अपने विभाग और क्षेत्र के कार्यों के अलावे आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए भी सक्रिय दिख रहे हैं. रविवार को सर्किट हाउस में उन्होंने गढ़वा शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं को बारी-बारी से सुना. उन्होंने संबंधित विभाग के लापरवाह पदाधिकारियों की क्लास भी लगाई. मंत्री ने कहा कि जनता के कार्यों में रुकावट डालने वाले पदाधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे.
मंत्री श्री ठाकुर ने सबसे पहले गढ़वा शहरी क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों ने सड़क, नाली, गली और गंदगी आदि समस्याओं की बौछार कर दी. लोगों ने कहा कि आवेदन देने के बाद भी नगर परिषद समस्या का समाधान नहीं करता है. मंत्री ने वहां बैठे नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सहित कई पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. मंत्री ने गढ़वा ग्रामीण क्षेत्र की जनता की भी शिकायत सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- अर्जुन ने थामा दिव्यांग का हाथ, कहा- सात जन्म तक निभाऊंगा साथ
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि बरसात के दिनों में सड़कों में गड्ढे हो जाते हैं. नालियां जाम हो जाती हैं. नगर परिषद कार्यालय में आम जनता का समय से कार्य नहीं हो पाता है. इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि सरकार के पास फंड की कमी है. इस कारण प्राथमिकता के आधार पर समस्या का चयन करने और उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है.