ETV Bharat / state

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के उल्लंघन पर कार्रवाई का निर्देश - गढ़वा में कोरोना रोकथाम और टीकाकरण पर चर्चा

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा के पदाधिकारियों का साथ बैठक की. कोरोना संक्रमण, कोविड टीकाकरण समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. मंत्री ने साफ कहा कि जो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करे, उसके खिलाफ कार्रवाई करें.

Minister Mithilesh Thakur holds meeting with officials in Garhwa
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:18 PM IST

Updated : May 17, 2021, 10:30 PM IST

गढ़वा: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को गढ़वा जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण, कोविड टीकाकरण, पेयजल और धान क्रय से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही इन कार्यों के निष्पादन में बरती जा रही लापरवाही के लिए पदाधिकारियों को फटकार लगाई. मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के लिए जारी गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल से मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. मंत्री के साथ डीसी राजेश कुमार पाठक, एसपी श्रीकांत एस खोटरे, सिविल सर्जन डॉ. कमलेश कुमार सहित जिले के कई प्रमुख पदाधिकारी भी कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद रहे. मंत्री ने सबसे पहले कोरोना संक्रमण और इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली, कोविड टीकाकरण की भी जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आशा के अनुरूप कार्य कर रहा है. उन्होंने कोविड के कार्यों में और सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया.

धान क्रय का काम असंतोषजनक, डीसी को कार्रवाई का निर्देश

मंत्री ने बैठक में धान क्रय से संबंधित समीक्षा शुरू की, लेकिन बैठक में एफसीआई के एक भी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. मंत्री ने कहा कि गढ़वा और पलामू जिला में किसानों के धान क्रय में बड़ी लापरवाही की गई है. डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पेयजल की सुविधा के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. छोटे-बड़े सभी जलापूर्ति योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया गया है.

गढ़वा: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को गढ़वा जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण, कोविड टीकाकरण, पेयजल और धान क्रय से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही इन कार्यों के निष्पादन में बरती जा रही लापरवाही के लिए पदाधिकारियों को फटकार लगाई. मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के लिए जारी गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल से मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. मंत्री के साथ डीसी राजेश कुमार पाठक, एसपी श्रीकांत एस खोटरे, सिविल सर्जन डॉ. कमलेश कुमार सहित जिले के कई प्रमुख पदाधिकारी भी कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद रहे. मंत्री ने सबसे पहले कोरोना संक्रमण और इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली, कोविड टीकाकरण की भी जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आशा के अनुरूप कार्य कर रहा है. उन्होंने कोविड के कार्यों में और सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया.

धान क्रय का काम असंतोषजनक, डीसी को कार्रवाई का निर्देश

मंत्री ने बैठक में धान क्रय से संबंधित समीक्षा शुरू की, लेकिन बैठक में एफसीआई के एक भी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. मंत्री ने कहा कि गढ़वा और पलामू जिला में किसानों के धान क्रय में बड़ी लापरवाही की गई है. डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पेयजल की सुविधा के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. छोटे-बड़े सभी जलापूर्ति योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : May 17, 2021, 10:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.