गढ़वा: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को गढ़वा जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण, कोविड टीकाकरण, पेयजल और धान क्रय से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही इन कार्यों के निष्पादन में बरती जा रही लापरवाही के लिए पदाधिकारियों को फटकार लगाई. मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के लिए जारी गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि
समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल से मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. मंत्री के साथ डीसी राजेश कुमार पाठक, एसपी श्रीकांत एस खोटरे, सिविल सर्जन डॉ. कमलेश कुमार सहित जिले के कई प्रमुख पदाधिकारी भी कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद रहे. मंत्री ने सबसे पहले कोरोना संक्रमण और इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली, कोविड टीकाकरण की भी जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आशा के अनुरूप कार्य कर रहा है. उन्होंने कोविड के कार्यों में और सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया.
धान क्रय का काम असंतोषजनक, डीसी को कार्रवाई का निर्देश
मंत्री ने बैठक में धान क्रय से संबंधित समीक्षा शुरू की, लेकिन बैठक में एफसीआई के एक भी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. मंत्री ने कहा कि गढ़वा और पलामू जिला में किसानों के धान क्रय में बड़ी लापरवाही की गई है. डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पेयजल की सुविधा के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. छोटे-बड़े सभी जलापूर्ति योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया गया है.