गढ़वा: सीआरपीएफ के कमांडेंट मुरारी झा परवाना ने रविवार को जिला मुख्यालय के बीएसकेडी हॉल में आयोजित एक समारोह में शिरकत की, जहां उन्होंने जिले में जैक और सीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया.
हर्ष द्विवेदी कलामंच के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मान समारोह में जिला के टॉपर छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में प्रतिभा का सम्मान किया गया, इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट ने कहा गया कि इन बच्चों पर गढ़वा जिला को गर्व है. कार्यक्रम में सीआरपीएफ कमांडेंट के अलावा कई गणमान्य उपस्थित रहे.