गढ़वा: कोरोना महामारी को लेकर देश में लागू लॉकडाउन को कुछ लोग मजाक बना रहे हैं. मस्जिदों में नमाज पढ़कर लॉकडाउन को चुनौती दिया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ भंडरिया थाना की पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया. लोगों को मस्जिदों से खदेड़ा गया और पोस्टर चिपकाकर मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने का निर्देश जारी किया.
दिए गए कड़े निर्देश
बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद भंडरिया प्रखंड के चिरैयाटांड़, मद्गड़ी, करचाली और भंडरिया के मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हो गए. कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने इन मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए लोगों को खदेड़कर भगा दिया. पुलिस ने मस्जिद के दरवाजे पर पोस्टर लगा दिया. जिसमें लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश लिखा है.
ये भी पढ़ें- Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 के 2 मरीज, पूरे देश में अब तक 90 लोगों की मौत
होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने सभी लोगों को अपने-अपने घर में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी. साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की जुर्रत की तो कड़ी कार्रवाई होगी. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.