ETV Bharat / state

गढ़वा में 'सफाईबाज' के पोस्टर का प्रमोशन, इस बार दिखेगा अलग अंदाज - गढ़वा फिल्म

गढ़वा में अपनी फिल्म सफाईबाज के पोस्टर का प्रमोशन करने फिल्मी कलाकार मनोज पंडित और अनिता पंडित पहुंचे. फिल्म अवनीश सिंह के निर्देशन में बनी है और मनोज पंडित उसमें विलेन के रोल में नजर आएंगे.

safaibaaj crew promoted film in garhwa
फिल्म सफाईबाज का गढ़वा में प्रमोशन
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:19 PM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय के रामासाहू स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद से ही मनोज पंडित अपनी प्रतिभा को निखारने लगे थे. जानकारी के मुताबिक मनोज अपने दोस्तों की शादी में अचानक नाचने-गाने लगते थे. तब उनकी इस प्रतिभा को किसी ने नहीं सराहा था. अब वही मनोज सिनेमा जगत के नामचीन कलाकारों के साथ नाच-गा रहे हैं. उन्होंने फिल्म जगत में इतना नाम कमा लिया है कि लोग उन्हें अपने सरआंखों पर बैठने को बेताब हैं. पहले उन्होंने फिल्म निर्माता दयाशंकर गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म प्रतिघात में काम किया था. गढ़वा में फिल्माई गई इस फिल्म से मनोज को बड़ा उछाल मिला. अब वह अवनीश सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म सफाईबाज में विलेन का रोल कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सावधान! कबाड़ी वाला या पेंटर हो सकता है चोर, रांची में सक्रिय शातिर चोरों का गिरोह

फिल्म में शामिल हैं ये किरदार

फिल्म में रवि किशन, राजपाल यादव, सज्जन सिंह और सुरेश पांडेय जैसी बड़ी सिनेमा हस्तियां शामिल हैं.

पोस्टर पर मनोज का जादू

सिनेमा के पोस्टर पर मनोज पंडित छाए हुए हैं. उनकी इस बड़ी उपलब्धि से गढ़वा में खुशी का माहौल है. कार्यक्रम में मनोज पंडित को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी गई.

मनोज पंडित ने जताई खुशी

मनोज पंडित ने कहा कि उनको आगे बढ़ाने में उनकी धर्मपत्नी सोशल वर्कर अनिता पंडित का बड़ा रोल है. उन्होंने विपरीत स्थिति में भी उन्हें टूटने नहीं दिया. उनके सपनों को पूरा करने का साहस प्रदान किया. वहीं फिल्म निर्माता दयाशंकर गुप्ता ने उन्हें जबरदस्त ब्रेक दिया. यही वजह है कि वह मुम्बई तक पहुंच गए. सफाईबाज फिल्म को बाहर से सपोर्ट कर रही अनिता पंडित ने कहा कि ये फिल्म सफाईकर्मियों की व्यथा और दर्द को बयां करने वाली है. उनके प्रति समाज का नजरिया और उनकी मजबूरियों को दिखाया जाना है. फिल्म में यह भी दिखेगा कि जिन गंदगियों से हम घृणा करते हैं, वही उनका जीवन क्यों बन जाता है.

गढ़वा: जिला मुख्यालय के रामासाहू स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद से ही मनोज पंडित अपनी प्रतिभा को निखारने लगे थे. जानकारी के मुताबिक मनोज अपने दोस्तों की शादी में अचानक नाचने-गाने लगते थे. तब उनकी इस प्रतिभा को किसी ने नहीं सराहा था. अब वही मनोज सिनेमा जगत के नामचीन कलाकारों के साथ नाच-गा रहे हैं. उन्होंने फिल्म जगत में इतना नाम कमा लिया है कि लोग उन्हें अपने सरआंखों पर बैठने को बेताब हैं. पहले उन्होंने फिल्म निर्माता दयाशंकर गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म प्रतिघात में काम किया था. गढ़वा में फिल्माई गई इस फिल्म से मनोज को बड़ा उछाल मिला. अब वह अवनीश सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म सफाईबाज में विलेन का रोल कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सावधान! कबाड़ी वाला या पेंटर हो सकता है चोर, रांची में सक्रिय शातिर चोरों का गिरोह

फिल्म में शामिल हैं ये किरदार

फिल्म में रवि किशन, राजपाल यादव, सज्जन सिंह और सुरेश पांडेय जैसी बड़ी सिनेमा हस्तियां शामिल हैं.

पोस्टर पर मनोज का जादू

सिनेमा के पोस्टर पर मनोज पंडित छाए हुए हैं. उनकी इस बड़ी उपलब्धि से गढ़वा में खुशी का माहौल है. कार्यक्रम में मनोज पंडित को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी गई.

मनोज पंडित ने जताई खुशी

मनोज पंडित ने कहा कि उनको आगे बढ़ाने में उनकी धर्मपत्नी सोशल वर्कर अनिता पंडित का बड़ा रोल है. उन्होंने विपरीत स्थिति में भी उन्हें टूटने नहीं दिया. उनके सपनों को पूरा करने का साहस प्रदान किया. वहीं फिल्म निर्माता दयाशंकर गुप्ता ने उन्हें जबरदस्त ब्रेक दिया. यही वजह है कि वह मुम्बई तक पहुंच गए. सफाईबाज फिल्म को बाहर से सपोर्ट कर रही अनिता पंडित ने कहा कि ये फिल्म सफाईकर्मियों की व्यथा और दर्द को बयां करने वाली है. उनके प्रति समाज का नजरिया और उनकी मजबूरियों को दिखाया जाना है. फिल्म में यह भी दिखेगा कि जिन गंदगियों से हम घृणा करते हैं, वही उनका जीवन क्यों बन जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.