गढ़वाः जिला मुख्यालय में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए नगवां मुहल्ला के एक जमीन कारोबारी कृष्णा चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए चार युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी रवि विश्वकर्मा फरार है.
बता दें कि गुरुवार की रात कृष्णा चंद्रवंशी बाजार की ओर से घर लौट रहे थे. उनके घर के सामने ही उन्हें चार गोली मार दी गयी. गोली चलने की घटना से मोहल्ले के लोग डर गए और अपने दरवाजे बंद कर लिए. इस दौरान कृष्णा चंद्रवंशी के घर का भी दरवाजा बंद हो गया था. उधर घायल कृष्णा मदद के लिए तड़प रहे थे. करीब आधे घंटे के बाद कृष्णा के परिजन बाहर निकले और कृष्णा को खून से लथपथ देख रोने और शोर करने लगे. तब तक मुहल्ले के लोग भी वहां पहुंच गए. आनन-फानन में कृष्णा को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: कोरोना पॉजिटिव का 10 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार, सभी मानक पूरे किए गए
जमीन का कारोबार करते थे कृष्णा
कृष्णा चंद्रवंशी जमीन का कारोबार करते थे. इस कारण वह विवादों से घिरे रहते थे. वर्तमान में मोहल्ले की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की उस जमीन का एग्रीमेंट कृष्णा ने अपने नाम से करा लिया था, जबकि मोहल्ले का एक युवक कृष्णा को चुनौती दे रहा था और उस जमीन की बिक्री कर रहा था.
रवि विश्वकर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मृतक की पत्नी ने मोहल्ले के एक युवक रवि विश्वकर्मा और अन्य युवकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है. चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के भाई रामस्वरूप विश्वकर्मा ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर 10 दिन पहले ही कृष्णा को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. यह धमकी रवि विश्वकर्मा ने दी थी.