ETV Bharat / state

गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 हथियार के साथ 7 कारोबारी गिरफ्तार - गढ़वा में अवैध हथियार बरामद

गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया, जहां से मेड इन चाइना लिखित एक पिस्तौल सहित कुल 20 आर्म्स बरामद किए गए हैं.

Illegal arms seized in Garhwa
7 कारोबारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 9:46 PM IST

गढ़वा: जिले की पुलिस ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अवैध हथियार के निर्माण और सप्लाई के एक बड़े नेटवर्क को उजागर किया है. इस क्रम में दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जहां से मेड इन चाइना लिखित एक पिस्तौल सहित कुल 20 आर्म्स बरामद किए गए हैं. 105 जिंदा कारतूस और एक लाख 25 हजार नकदी सहित हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए हैं. इस मामले में पुलिस ने अवैध हथियार के मुख्य कारोबारी पप्पू चौधरी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

देखिए पूरी खबर

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसपी श्रीकांत एस खोटरे को सूचना मिली थी कि गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव का पप्पू चौधरी उर्फ प्रेम कुमार चौधरी बड़े पैमाने पर हथियार का कारोबार करता है. इसके उद्भेदन के लिए एसपी ने एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत और उनके सहयोगियों की एक टीम गठित की. टीम ने पहले एक पुलिस पदाधिकारी को ग्राहक बनाकर पप्पू चौधरी नाम के हथियार डीलर के पास भेजा. इस कार्रवाई से पप्पू चौधरी के हथियार कारोबारी होने की पुष्टि हो गयी.

पुलिस ने पप्पू चौधरी को 11 देसी रिवाल्वर, बड़ी मात्रा में कारतूस और हथियार बिक्री से प्राप्त एक लाख 25 हजार रुपये बरामद किए. उसकी निशानदेही पर जिले के केतार थाना के बतो गांव में राजकुमार विश्वकर्मा, नागेन्द्र विश्वकर्मा और रमेश विश्वकर्मा के घर छापेमारी की गयी, जहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित करने का खुलासा हुआ. पुलिस ने वहां से कई देसी रिवाल्वर, अर्द्धनिर्मित रिवाल्वर और हथियार बनाने का बड़ी मात्रा में औजार बरामद किया. पुलिस ने उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह भवनाथपुर थाना के मकरी गांव में अवैध मिनी गन संचालक शिव विश्वकर्मा को हथियार बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हथियार डीलर पप्पू के सहयोगी नवादा गांव के रंजन कुमार को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि अवैध हथियार निर्माण और व्यवसाय का पूरा खुलासा करने में दो दिन और दो रात लग गए. इसका नेटवर्क झारखंड के साथ-साथ बिहार और यूपी तक फैला है. पुलिस यहां से हथियार खरीदनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने रात-दिन कड़ी मेहनत कर इतनी बड़ी उपलब्धि दिलाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एवार्ड देने की घोषणा की है.

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
नीतीश कुमार, संतोष कुमार रवि, संजय कुमार, नीरज कुमार, दीपक राणा, आकाश पन्ना, सुमंत कुमार राय, नवीन कुमार शर्मा, पिंकी कुमारी, रीना दास, स्वामी रंजन ओझा, नीतीश कुमार सिंह, प्रभु प्रसाद मेहता इस छापेमारी टीम में शामिल थे.

छापेमारी में बरामद सामग्री
देसी रिवाल्वर- 11
देसी कट्टा- 05
पिस्तौल मएफ इन चाइना लिखा हुआ- 01
देसी पिस्तौल- 01
315 मिनी बोल्ट रायफल- 01
अर्द्धनिर्मित देशी रिवाल्वर- 03
एयरगन- 01
विभिन्न हथियार के कारतूस- 105
नगद रुपए- 1,25000
स्मार्ट फोन- 02

गढ़वा: जिले की पुलिस ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अवैध हथियार के निर्माण और सप्लाई के एक बड़े नेटवर्क को उजागर किया है. इस क्रम में दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जहां से मेड इन चाइना लिखित एक पिस्तौल सहित कुल 20 आर्म्स बरामद किए गए हैं. 105 जिंदा कारतूस और एक लाख 25 हजार नकदी सहित हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए हैं. इस मामले में पुलिस ने अवैध हथियार के मुख्य कारोबारी पप्पू चौधरी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

देखिए पूरी खबर

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसपी श्रीकांत एस खोटरे को सूचना मिली थी कि गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव का पप्पू चौधरी उर्फ प्रेम कुमार चौधरी बड़े पैमाने पर हथियार का कारोबार करता है. इसके उद्भेदन के लिए एसपी ने एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत और उनके सहयोगियों की एक टीम गठित की. टीम ने पहले एक पुलिस पदाधिकारी को ग्राहक बनाकर पप्पू चौधरी नाम के हथियार डीलर के पास भेजा. इस कार्रवाई से पप्पू चौधरी के हथियार कारोबारी होने की पुष्टि हो गयी.

पुलिस ने पप्पू चौधरी को 11 देसी रिवाल्वर, बड़ी मात्रा में कारतूस और हथियार बिक्री से प्राप्त एक लाख 25 हजार रुपये बरामद किए. उसकी निशानदेही पर जिले के केतार थाना के बतो गांव में राजकुमार विश्वकर्मा, नागेन्द्र विश्वकर्मा और रमेश विश्वकर्मा के घर छापेमारी की गयी, जहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित करने का खुलासा हुआ. पुलिस ने वहां से कई देसी रिवाल्वर, अर्द्धनिर्मित रिवाल्वर और हथियार बनाने का बड़ी मात्रा में औजार बरामद किया. पुलिस ने उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह भवनाथपुर थाना के मकरी गांव में अवैध मिनी गन संचालक शिव विश्वकर्मा को हथियार बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हथियार डीलर पप्पू के सहयोगी नवादा गांव के रंजन कुमार को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि अवैध हथियार निर्माण और व्यवसाय का पूरा खुलासा करने में दो दिन और दो रात लग गए. इसका नेटवर्क झारखंड के साथ-साथ बिहार और यूपी तक फैला है. पुलिस यहां से हथियार खरीदनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने रात-दिन कड़ी मेहनत कर इतनी बड़ी उपलब्धि दिलाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एवार्ड देने की घोषणा की है.

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
नीतीश कुमार, संतोष कुमार रवि, संजय कुमार, नीरज कुमार, दीपक राणा, आकाश पन्ना, सुमंत कुमार राय, नवीन कुमार शर्मा, पिंकी कुमारी, रीना दास, स्वामी रंजन ओझा, नीतीश कुमार सिंह, प्रभु प्रसाद मेहता इस छापेमारी टीम में शामिल थे.

छापेमारी में बरामद सामग्री
देसी रिवाल्वर- 11
देसी कट्टा- 05
पिस्तौल मएफ इन चाइना लिखा हुआ- 01
देसी पिस्तौल- 01
315 मिनी बोल्ट रायफल- 01
अर्द्धनिर्मित देशी रिवाल्वर- 03
एयरगन- 01
विभिन्न हथियार के कारतूस- 105
नगद रुपए- 1,25000
स्मार्ट फोन- 02

Last Updated : Aug 7, 2020, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.