गढ़वा: जिले में बुधवार को 200 से अधिक लोग दूसरे प्रदेशों से गढ़वा लौटे और सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. इतने लोगों को एक साथ देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. लोग वहां से भागकर दूर हटने लगे. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बाहर से आए लोगों के संपर्क में आने से रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
गढ़वा में कुछ लोग लगातार सड़कों पर गाड़ी से घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के कारण गढ़वा में कोरोना का संकट बढ़ सकता है. कोरोना को लेकर सभी लोग भय के साए में जी रहे हैं. गढ़वा एक गरीब जिला है. यहां के ज्यादातर लोग बाहर रहकर ही रोजगार करते हैं. कोरोना के कारण सभी लोग घर में बैठ गए हैं, जिससे उनके रोजी रोटी पर भी असर पड़ने लगा है.
इसे भी पढ़ें:- गढ़वा: नियम न माननेवालों को पुलिस ने चेताया, कहा- न बनें समाज का दुश्मन
बुधवार को गढ़वा सदर अस्पताल में डॉक्टरों की तीन टीमों ने बाहर से आए कोरोना के संभावितों की जांच की और उन्हें दवाइयां दी. डॉक्टरों ने बीमार लोगों को 1 महीने तक घर में ही रहने की अपील की है. फिलहाल वहां किसी लोगों में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.