गढ़वाः जिला पुलिस की ओर से दुष्कर्म के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद कुछ लोग हैवानियत की सीमा लांघने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई. एक हैवान ने नाबालिग मुकबधिर आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म कर मानवता को तार-तार कर दिया. लड़की की शिकायत और उसके इशारे पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लड़की शनिवार को शाम 5 बजे से घर से गायब थी, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली, लड़की रात्रि 8 बजे घर लौटी. उसने इशारा कर अपनी मां को दुष्कर्म होने की जानकारी दी. उसने घर वालों को उस खेत में ले गई, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. उसके बाद उसने गांव के शिवशंकर सिंह के घर पहुंची और उसके ओर इशारा कर उसपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें- गढ़वाः सरकारी चावल से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, दिल्ली भेजा जा रहा था शासकीय अनाज
रविवार को परिजन हरिहरपुर ओपी पहुंचे और इस मामले की जानकारी दी. ओपी प्रभारी शौकत खान ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. सोमवार को गढ़वा कोर्ट में उसका फर्द बयान दर्ज कराया जाएगा.