गढ़वा: दिवाली के दिन शनिवार को परिवार वालों के मना करने के बाद भी एक किशोर सोन नदी में मछली पकड़ने चला गया. इसके बाद तो परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मछली पकड़ते वक्त नदी में उतरा किशोर तेज धार में बह गया. जब तक लोग समझ पाते उसका दिखाई देना भी बंद हो गया. अब 24 घंटे बाद रविवार को उसका शव नदी में गोताखोरों को मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. इधर किशोर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, गांव में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर गिरफ्तार, दो की अब भी तलाश जारी
जिले के केतार प्रखण्ड के कधवन गांव का 17 वर्षीय कमलेश चौधरी घर वालों के मना करने के बाद भी 14 नवम्बर को सोन नदी में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान वह नदी में उतर गया और धीरे-धीरे गहरे पानी मे चला गया. यहां वह तेज धार में बहने लगा और कुछ देर बाद अदृश्य हो गया. इसकी सूचना मिलते ही परिजन नदी के किनारे पहुंचे, पुलिस भी वहां पहुंच गई. स्थानीय गोताखोरों ने किशोर को काफी तलाशा पर उसे कोई सफलता नहीं मिली. 15 नवम्बर को स्थानीय गोताखोरों के साथ दूसरी जगहों से बुलाए गए गोताखोरों ने मिलकर किशोर की तलाश शुरू की. इसके बाद नाबालिग का शव बरामद हुआ.पुलिस ने शव को अपने कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रशासनिक पदाधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.