गढ़वा: रविवार एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने धुरकी थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाने में उपलब्ध संसाधनों की जांच की साथ ही वहां की पुलिसिंग कार्य की बारिकी से जानकारी हासिल की. एसपी ने थाना के लिए जरुरी सामग्रियों की आपूर्ति कराने का भरोसा दिया. वहीं स्वच्छ पुलिसिंग पर बल दिया. कहा कि किसी भी सूरत में जनता थाना से निराश और नाराज होकर न लौटे.
एसपी श्री खोटरे शनिवार को देर शाम जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर धुरकी थाना पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने थाना की सुरक्षा की जानकारी ली. मोर्चे और चहारदीवारी का निरीक्षण किया. उसके बाद वहां बने भवन और उसके उपयोग की जानकारी ली. थाना परिसर में रखे बड़ी मात्रा में लकड़ी और अन्य सामानों की जानकारी प्राप्त की. उसके बाद मेस का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक
इस दौरान उन्होंने जवानों के फिटनेश और उनकी ड्यूटी की जानकारी ली. एसपी ने थाने में दर्ज मुकदमे और उसके रख-रखाव की विस्तार से निरीक्षण किया. एसपी ने थाना प्रभारी से सीरियस केस की मॉनटरिंग से सम्बंधित कई सवाल किए.
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि थाना का निरीक्षण किया गया है. यहां पाए गए त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया. जो भवन जिस काम के लिए बने हैं, उसे उसी कार्य के लिये अलॉट करने का निर्देश दिया गया.