ETV Bharat / state

निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर चल रहा था गोरखधंधा, जांच करने पहुंचे आयुक्त - land registration office

गढ़वा के निबंधन कार्यालय में किसी और की जमीन को किसी और के नाम रजिस्ट्री करने की शिकायत की आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने जांच की है. जांच के बाद आयुक्त ने अधिकारियों को एलपीसी के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री संपादित करने का निर्देश दिया है.

Commissioner Jatashankar Choudhary
आयुक्त जटाशंकर चौधरी
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 12:28 PM IST

गढ़वा: जिले के निबंधन कार्यालय में किसी और की जमीन को अवैध तरीके से किसी और के नाम से रजिस्ट्री की शिकायत मिलने पर पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी जांच करने पहुंचे. कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी पर इस पर रोक लगाने और जरूरत होने पर एलपीसी के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री को संपादित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में विस्थापितों ने 2 सेल पदाधिकारियों को पीटा, जांच में जुटी पुलिस

रेकड़ रूम का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने जर्जर रेकड़ भवन और अभिलेखों को देखकर चिंता जताई और मरम्मत के लिए भवन विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया. कार्यालय के सौंदर्यीकरण का भी निर्देश आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने दिया है.

अंतरराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट

गढ़वा में आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने परिवहन कार्यालय का भी निरीक्षण किया, उन्होंने जिले के दोनों अंतरराज्यीय सीमा छत्तीसगढ़ बॉर्डर के समीप गोदरमना और यूपी बार्डर के समीप मुड़ीसेमर में अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाने पर जोर देते हुए फाइल तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने, नवीकरण नहीं कराने वाले पेट्रोल पंप की अनुज्ञप्ति रद्द करने, अवैध खनन में लगे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने, और श्री वंशीधर मंदिर को प्रदूषण से बचने के लिए वहां ई-रिक्शा का परिचालन कराने का निर्देश दिया.

जमीन रजिस्ट्री पर मांगी रिपोर्ट

आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि गढ़वा जिले से शिकायत मिली थी कि एक भाई दूसरे भाई की जमीन की रजिस्ट्री कर दे रहा है. उन्होंने इसकी विस्तृत जांच कर इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी है. पूरी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी. निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीसी राजेश पाठक, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अरुण उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद थे.

गढ़वा: जिले के निबंधन कार्यालय में किसी और की जमीन को अवैध तरीके से किसी और के नाम से रजिस्ट्री की शिकायत मिलने पर पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी जांच करने पहुंचे. कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी पर इस पर रोक लगाने और जरूरत होने पर एलपीसी के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री को संपादित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में विस्थापितों ने 2 सेल पदाधिकारियों को पीटा, जांच में जुटी पुलिस

रेकड़ रूम का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने जर्जर रेकड़ भवन और अभिलेखों को देखकर चिंता जताई और मरम्मत के लिए भवन विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया. कार्यालय के सौंदर्यीकरण का भी निर्देश आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने दिया है.

अंतरराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट

गढ़वा में आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने परिवहन कार्यालय का भी निरीक्षण किया, उन्होंने जिले के दोनों अंतरराज्यीय सीमा छत्तीसगढ़ बॉर्डर के समीप गोदरमना और यूपी बार्डर के समीप मुड़ीसेमर में अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाने पर जोर देते हुए फाइल तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने, नवीकरण नहीं कराने वाले पेट्रोल पंप की अनुज्ञप्ति रद्द करने, अवैध खनन में लगे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने, और श्री वंशीधर मंदिर को प्रदूषण से बचने के लिए वहां ई-रिक्शा का परिचालन कराने का निर्देश दिया.

जमीन रजिस्ट्री पर मांगी रिपोर्ट

आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि गढ़वा जिले से शिकायत मिली थी कि एक भाई दूसरे भाई की जमीन की रजिस्ट्री कर दे रहा है. उन्होंने इसकी विस्तृत जांच कर इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी है. पूरी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी. निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीसी राजेश पाठक, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अरुण उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.