ETV Bharat / state

बिना इलाज स्वस्थ हुए 4 कोरोना मरीज, पूर्व में स्वैब जांच के बिना ही प्रमुख को बताया था संक्रमित

गढ़वा जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बिना सैंपल जांच के ही 17 जुलाई को खरौंधी प्रखंड के प्रमुख धर्मराज को कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया था. 18 जुलाई को नगर उंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने पहल करते हुए खरौंधी प्रखंड के पांच कर्मचारी सहित आठ लोगों को नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में बुलवाया. उनका स्वैब जांच ट्रूनेट मशीन से कराई गई. जिसमें उक्त पांचों की रिपोर्ट विपरीत पायी गई.

four corona patients recovered without treatment in Garhwa
बिना इलाज स्वस्थ हुए 4 कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 5:02 PM IST

गढ़वा: जिले में 24 घंटे के अंदर बिना इलाज किये चार कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली. वहीं निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसा हो सकता है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. इसी तरह खरौंधी प्रखंड प्रमुख को कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया था, जिन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए दिया ही नहीं था.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीजों का हंगामा, खराब भोजन को लेकर आक्रोशित हुए मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने बिना सैंपल जांच के ही 17 जुलाई को खरौंधी प्रखंड के प्रमुख धर्मराज को कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया था. उसी लिस्ट में खरौंधी अंचल के प्रधान सहायक राजन द्विवेदी, ब्लॉक के कर्मचारी सचेत पासवान, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार और लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्येंद्र सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अनुसेवक शशिभूषण यादव की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी. उपरोक्त सभी का सैंपल 15 जुलाई को भवनाथपुर अस्पताल में लिया गया था. जिसकी जांच रिम्स में करायी गई थी.

पॉजिटिव पाए गए चारों कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव

18 जुलाई को नगर उंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने पहल करते हुए खरौंधी प्रखंड के उक्त पांचों कर्मचारी सहित आठ लोगों को नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में बुलवाया. उनका स्वैब जांच ट्रूनेट मशीन से कराई गई. जिसमें उक्त पांचों की रिपोर्ट विपरीत पायी गई. पॉजिटिव पाए गए चारों कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अनुसेवक शशिभूषण यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

ये भी पढ़ें- शहीद ASI चंद्राय सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, मंत्री चंपई सोरेन ने दी सलामी

इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि इसमें कोई चूक नहीं हुई है. ऐसा हो सकता है कि पॉजिटिव रिपोर्ट 3-4 दिन में निगेटिव हो जाए. सवाल यह है कि ऐसे कितने लोग हैं जिनकी दूसरी कोरोना जांच पहली रिपोर्ट आने के 24 घंटे के अंदर करा ली जाती है. वहीं नगर उंटारी के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि कर्मचारियों के रिक्वेस्ट पर उनकी दुबारा जांच करायी गयी थी.

गढ़वा: जिले में 24 घंटे के अंदर बिना इलाज किये चार कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली. वहीं निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसा हो सकता है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. इसी तरह खरौंधी प्रखंड प्रमुख को कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया था, जिन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए दिया ही नहीं था.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीजों का हंगामा, खराब भोजन को लेकर आक्रोशित हुए मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने बिना सैंपल जांच के ही 17 जुलाई को खरौंधी प्रखंड के प्रमुख धर्मराज को कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया था. उसी लिस्ट में खरौंधी अंचल के प्रधान सहायक राजन द्विवेदी, ब्लॉक के कर्मचारी सचेत पासवान, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार और लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्येंद्र सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अनुसेवक शशिभूषण यादव की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी. उपरोक्त सभी का सैंपल 15 जुलाई को भवनाथपुर अस्पताल में लिया गया था. जिसकी जांच रिम्स में करायी गई थी.

पॉजिटिव पाए गए चारों कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव

18 जुलाई को नगर उंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने पहल करते हुए खरौंधी प्रखंड के उक्त पांचों कर्मचारी सहित आठ लोगों को नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में बुलवाया. उनका स्वैब जांच ट्रूनेट मशीन से कराई गई. जिसमें उक्त पांचों की रिपोर्ट विपरीत पायी गई. पॉजिटिव पाए गए चारों कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अनुसेवक शशिभूषण यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

ये भी पढ़ें- शहीद ASI चंद्राय सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, मंत्री चंपई सोरेन ने दी सलामी

इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि इसमें कोई चूक नहीं हुई है. ऐसा हो सकता है कि पॉजिटिव रिपोर्ट 3-4 दिन में निगेटिव हो जाए. सवाल यह है कि ऐसे कितने लोग हैं जिनकी दूसरी कोरोना जांच पहली रिपोर्ट आने के 24 घंटे के अंदर करा ली जाती है. वहीं नगर उंटारी के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि कर्मचारियों के रिक्वेस्ट पर उनकी दुबारा जांच करायी गयी थी.

Last Updated : Jul 20, 2020, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.