ETV Bharat / state

गढ़वाः लूट व हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - गढ़वा में मोबाइल और 11 हजार की लूट

गढ़वा में कुछ समय पूर्व लूटपाट के दौरान हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 मार्च 2021 को जफर खान से लूटपाट के दौरान आरोपियों ने हत्या कर दी थी.

लूट
लूट
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:55 AM IST

गढ़वाः पुलिस ने लूटपाट के दौरान लाठी-डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या करने के पांच आरोपियों को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंः रांचीः दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, युवती ने शिकायत दर्ज कराई

जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2021 की रात्रि में गढ़वा जिला मुख्यालय के शरीफ मुहल्ला निवासी जफर खान अपने एक साथी अलुमुद्दीन के साथ मझिआंव प्रखंड के आदर गांव से जलसा देखकर वापस लौट रहे थे. मझिआंव-गढ़वा मार्ग के हारनदुबे पहाड़ के समीप कुछ लुटेरों ने लाठी-डंडे और पिस्तौल की बट से उनके साथ मारपीट की.

लूट का मोबाइल बरामद किया

इस दौरान जफर खान की मौत हो गयी थी जबकि अलुमुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गया था. लुटेरों ने जफर खान का मोबाइल और 11 हजार रुपये लूट लिए थे. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि पुलिस की एसआईटी इस केस का अनुसंधान कर रही थी. पुलिस ने मेराल प्रखंड के छपरवार गांव के राकेश कुमार से बेचा गया लूट का मोबाइल बरामद किया. वहीं इस हत्याकांड में शामिल मेराल प्रखंड के खोलरा गांव के राहुल चौधरी उर्फ मनु चौधरी, औरैया गांव के मुन्ना चौधरी, प्रह्लाद चौधरी, मनीष विश्वकर्मा और हारनदुबे गांव के ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गढ़वाः पुलिस ने लूटपाट के दौरान लाठी-डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या करने के पांच आरोपियों को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंः रांचीः दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, युवती ने शिकायत दर्ज कराई

जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2021 की रात्रि में गढ़वा जिला मुख्यालय के शरीफ मुहल्ला निवासी जफर खान अपने एक साथी अलुमुद्दीन के साथ मझिआंव प्रखंड के आदर गांव से जलसा देखकर वापस लौट रहे थे. मझिआंव-गढ़वा मार्ग के हारनदुबे पहाड़ के समीप कुछ लुटेरों ने लाठी-डंडे और पिस्तौल की बट से उनके साथ मारपीट की.

लूट का मोबाइल बरामद किया

इस दौरान जफर खान की मौत हो गयी थी जबकि अलुमुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गया था. लुटेरों ने जफर खान का मोबाइल और 11 हजार रुपये लूट लिए थे. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि पुलिस की एसआईटी इस केस का अनुसंधान कर रही थी. पुलिस ने मेराल प्रखंड के छपरवार गांव के राकेश कुमार से बेचा गया लूट का मोबाइल बरामद किया. वहीं इस हत्याकांड में शामिल मेराल प्रखंड के खोलरा गांव के राहुल चौधरी उर्फ मनु चौधरी, औरैया गांव के मुन्ना चौधरी, प्रह्लाद चौधरी, मनीष विश्वकर्मा और हारनदुबे गांव के ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.