गढ़वा: जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सरकोनी गांव में ताबड़तोड़ 7 राउंड फायरिंग से दहशत है. 20 डिसमिल जमीन पर कब्जा को लेकर किए गए फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- दोस्त को अगवा कर रखा था श्मशान घाट में, मुख्य आरोपी सहित सात गिरफ्तार
जमीन विवाद में फायरिंग
बता दें कि सरकोनी गांव के अमस्था टोला में 20 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के प्रवीण सिंह और शंभू प्रजापति के बीच करीब 30 वर्षों से विवाद चल रहा है. बुधवार को शंभू प्रजापति उस जमीन पर छत की ढलाई कर रहा था. प्रवीण सिंह वहां छत बनाने से मना कर रहा था. लेकिन शम्भू नहीं माना. उसके बाद प्रवीण सिंह बंदूक लेकर गांव के कृष्णा यादव के छत पर चढ़ गया और वहां से विवादित जमीन की ओर फायरिंग करने लगा.
गांव के शंभू की मानें तो उसने विवादित 20 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री 1990 में विमला देवी से करायी थी. जिस पर पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाया जा रहा है. प्रवीण सिंह उस पर घर बनाने का शुरू से विरोध कर रहा है. वहीं फायरिंग के आरोपी प्रवीण सिंह के अनुसार उसने गांव के महेश्वर मेहता से उस जमीन का एग्रीमेंट करवाया था. बाद में ये मामला कोर्ट चला गया जहां 1994 में उनके पक्ष में फैसला आया था. उसके बाद भी शंभू प्रजापति ने जमीन खाली नहीं की है.
प्रवीण सिंह गिरफ्तार
इधर गोलीबारी की सूचना मिलते ही कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद आरोपी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.