गढ़वाः मझिआंव प्रखंड के खजूरी नावाडीह गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने करंट लगने पर उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र कुमार मेहता धान काटने खेत गया था. 3 घंटों के बाद भी जब वह खेत से घर नहीं लौटा तो, परिजनों के साथ ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद खेत में उसकी बाइक खड़ी दिखी, जिसके बाद उसे खेत में ढूंढा गया तो, वह गिरी हुई बिजली के तार के बगल में दिखा. आनन-फानन में ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.