ETV Bharat / state

झाड़-फूंक का बहानाः पतोहु की इज्जत से खिलवाड़ की कोशिश, जमकर हुई पिटाई - प्राथमिकी दर्ज

बहाना जादू-टोना (Exorcism) का था, उसे बस अपनी बदनीयती को अंजाम देना था. कुछ ऐसा ही वाकया गढ़वा में सामने आया है. जहां झाड़-फूंक के नाम पर एक ओझा (Exorcist) ने रिश्ते में अपनी पतोहु (Daughter in Law) की इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश की (tried to rape).

exorcist-tried-to-rape-woman-in-garhwa
exorcist-tried-to-rape-woman-in-garhwa
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 8:05 PM IST

गढ़वाः जिला के सगमा ब्लॉक (Sagma block) इलाके में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक ओझा पर वहशीपन ऐसा सवार हो गया कि वो तमाम रिश्ते-नाते भूल गया. उसने झाड़-फूंक के बहाने अपनी पतोहु के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. मामला सामने आने पर परिजनों ने ओझा की जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक (Bike) में आग लगाकर उसे नाला में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें- फूफा ने अगवा कर मांग में भरी सिंदूर, फिर दुष्कर्म का बनाया अश्लील वीडियो

गढ़वा के सगमा प्रखंड (Sagma Block of Garhwa) में एक महिला की मृत्यु पर ब्रम्हभोज का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में खरौंधी निवासी ओझा बनहु प्रजापति (Exorcist Banhu Prajapati) भी आया था. कार्यक्रम के दौरान ही एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. बनहु प्रजापति के ओझा होने की सभी को जानकारी थी तो उसने महिला का झाड़-फूंक के माध्यम से इलाज करने लगा. इस दौरान ओझा बनहु ने कमरे में उपस्थित बाकी महिलाओं को बाहर जाने को कहा, इसके लिए उसने दलील दी कि इस महिला में प्रेत की छाया (Phantom Shadow), जो बाहर आने पर उनको भी पकड़ लेगा. उसके बाद बनहु ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.

इस बीच घर के अंदर से महिला की चीखने की आवाज आने लगी. चीख सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने दरवाजा खुलवाया, इसके बाद महिला ने ओझा बनहु प्रजापति पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप (Allegation of rape) लगाया. जिसके बाद आरोपी ने वहां से भागने का प्रयास किया, पर लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. फिर भी आरोपी वहां से भागने में किसी तरह सफल हो गया.

घटना से लोगों में रोष, जला दी आरोपी की बाइक

आरोपी के फरार होने से लोगों ने बनहु प्रजापति की बाइक पर अपना पूरा गुस्सा निकाला, उन्होंने आरोपी की बाइक में आग लगा दी, उसे घसीटते हुए खतख्रिया नाला (Khatkhriya Nala) लेकर आए और उसे वहां फेंक दिया. घटना को लेकर लोगों में अब तक रोष है.

महिला से दुष्कर्म की कोशिश (Attempt to rape woman) और लोगों के हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. धुरकी थाना प्रभारी रौशन कुमार (Dhurki police station in-charge Roshan Kumar) दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने नाला में फेंकी जली हुई बाइक को बाहर निकलवाया. साथ ही लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इसको लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गढ़वाः जिला के सगमा ब्लॉक (Sagma block) इलाके में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक ओझा पर वहशीपन ऐसा सवार हो गया कि वो तमाम रिश्ते-नाते भूल गया. उसने झाड़-फूंक के बहाने अपनी पतोहु के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. मामला सामने आने पर परिजनों ने ओझा की जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक (Bike) में आग लगाकर उसे नाला में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें- फूफा ने अगवा कर मांग में भरी सिंदूर, फिर दुष्कर्म का बनाया अश्लील वीडियो

गढ़वा के सगमा प्रखंड (Sagma Block of Garhwa) में एक महिला की मृत्यु पर ब्रम्हभोज का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में खरौंधी निवासी ओझा बनहु प्रजापति (Exorcist Banhu Prajapati) भी आया था. कार्यक्रम के दौरान ही एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. बनहु प्रजापति के ओझा होने की सभी को जानकारी थी तो उसने महिला का झाड़-फूंक के माध्यम से इलाज करने लगा. इस दौरान ओझा बनहु ने कमरे में उपस्थित बाकी महिलाओं को बाहर जाने को कहा, इसके लिए उसने दलील दी कि इस महिला में प्रेत की छाया (Phantom Shadow), जो बाहर आने पर उनको भी पकड़ लेगा. उसके बाद बनहु ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.

इस बीच घर के अंदर से महिला की चीखने की आवाज आने लगी. चीख सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने दरवाजा खुलवाया, इसके बाद महिला ने ओझा बनहु प्रजापति पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप (Allegation of rape) लगाया. जिसके बाद आरोपी ने वहां से भागने का प्रयास किया, पर लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. फिर भी आरोपी वहां से भागने में किसी तरह सफल हो गया.

घटना से लोगों में रोष, जला दी आरोपी की बाइक

आरोपी के फरार होने से लोगों ने बनहु प्रजापति की बाइक पर अपना पूरा गुस्सा निकाला, उन्होंने आरोपी की बाइक में आग लगा दी, उसे घसीटते हुए खतख्रिया नाला (Khatkhriya Nala) लेकर आए और उसे वहां फेंक दिया. घटना को लेकर लोगों में अब तक रोष है.

महिला से दुष्कर्म की कोशिश (Attempt to rape woman) और लोगों के हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. धुरकी थाना प्रभारी रौशन कुमार (Dhurki police station in-charge Roshan Kumar) दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने नाला में फेंकी जली हुई बाइक को बाहर निकलवाया. साथ ही लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इसको लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.