गढ़वा: जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर में एक बुजुर्ग की गला काटकर हत्या (Older man Murder in Palamu) कर दी गई है. बाइक सवार अपराधियों ने जंगीपुर के रहने वाले दसु मेहता की गर्दन काट दी है. मौके पर ही दसु मेहता की मौत हो गई है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक जंगीपुर गढ़वा रोड को जाम कर दिया था. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया है. पुलिस ने शव को मौके से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: मिशन बूढ़ा पहाड़: हाइटेक तरीके से अभियान पर रखी जा निगरानी, सारंडा भागने की फिराक में नक्सली
जानकारी के अनुसार दसु मेहता मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और चाकुओं से उनका गला काट दिया. इस दौरान उनके शरीर में कई जगह पर चाकू से भी वार किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार हो गए हैं. गढ़वा में पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि यह हत्या सुनियोजित है या किसी अन्य कारणों से घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थानेदार कैंप कर रहे हैं. दसु मेहता खेती का काम करता था. उसका कोई बेटा नहीं है.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पूरे गांव में मातम है. परिजनों ने कई बातों की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस बाइक सवारों की तलाश के लिए सीसीटीवी समेत कई तकनीकी रिसर्च का सहारा ले रही है.