गढ़वा/पलामू: गढ़वा के भंडरिया के इलाके में तेंदुआ का खौफ बढ़ गया है (Leopard attack in Garhwa). इलाके के बच्चों को अकेले नहीं छोड़ने को कहा गया है, जबकि लोगों को झुंड में ही निकलने को कहा गया है. दरसअल, पिछले एक सप्ताह में तेंदुआ ने दो बच्चों को मार डाला है (leopard killed child in Garhwa), जबकि एक महिला और पुरुष को जख्मी कर दिया है. तेंदुआ ने पहली बार भंडरिया के रोदो में एक बच्ची को मारा था जबकि इससे ठीक 15 किलोमीटर दूर सोमवार की शाम सेवाडीह में तेंदुआ ने एक सात वर्षीय बच्ची को मार डाला है. जिसके बाद वन विभाग के तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया (Guideline regarding leopard) और हाई अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में जारी है तेंदुए का आतंक, सात वर्षीय बच्ची को मार डाला
गढ़वा डीएफओ दिलीप यादव ने बताया कि ऐसी संभावना है कि दोनों घटना में एक ही तेंदुआ है, दोनों की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है. मामले में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है, इलाके में माइक से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि तेंदुआ शाम के वक्त बच्चों को निशाना बना रहा है. लोगों से अपील की गई है कि शाम के वक्त वह बच्चों को अकेले ना छोड़े. तेंदुआ को पकड़ने के लिए कई इलाकों में केज लगाए गए हैं और जाल बिछाए गए हैं. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाकर तेंदुआ को खोजा जा रहा है. चंदवा के पैटर्न का पता लगाया जा रहा है और कई इलाकों में केज भी लगाए जा रहे हैं.
आदमखोर तेंदुआ: भंडरिया के इलाके में तेंदुआ आदमखोर हो गया है. भंडरिया रोदो के इलाके में 12 दिसंबर को तेंदुआ ने हमला कर एक बच्ची को मार डाला था. बच्ची को मारने के बाद उसके मांस को भी तेंदुआ ने खा लिया था. सोमवार की शाम रोदो से ठीक 15 किलोमीटर दूर सेवाडीह में तेंदुआ ने एक 7 वर्षीय बच्ची को मार डाला है. इसके पहले तेंदुआ ने उसी इलाके के मतगड़ी में एक महिला और पुरुष को निशाना बनाया. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सेवाडीह में हुई घटना में तेंदुआ साफ तौर पर नजर आया है. महिला पर हमले के दौरान भी उक्त तेंदुआ की पहचान हुई है. तेंदुआ जानबूझकर मानव जीवन पर हमला कर रहा है. वह बच्चों को अपना निशाना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- बदल रहा तेंदुए का व्यवहार! इंसानों को बना रहे निशाना, पलामू रेंज में 90-110 की संख्या में सक्रिय
तेंदुआ भोजन के लिए ही हमला किया है. इससे पहले तेंदुआ ने एक भैंसे को भी मारा था और उसके मांस को खाया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ ने भोजन के लिए ही दोनों बच्चों पर हमला किया था. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ के पैटर्न का पता नहीं चल पाया है.