गढ़वाः जिला के धुरकी प्रखंड के बीडीओ रोशन कुमार का तेवर गर्म हैं. वह अक्सर लोगों की पिटाई कर रहे हैं. मंगलवार को एक युवक को पीटकर ना सिर्फ उसे कार्यालय से बाहर निकाल दिया बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे थाना के हवाले भी कर दिया. उसके बाद वह कार्यालय छोड़कर भाग गए. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एकजुट होकर प्रखंड कार्यालय को घेरकर धुरकी बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में भाषा विवाद में जेएमएम जिला उपाध्यक्ष से मारपीट, अस्पताल में भर्ती
गढ़वा में बीडीओ रोशन कुमार ने युवक को पीटा. इसके विरोध में ग्रामीणों के कार्यालय को घेरा और धुरकी बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी की. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीडीओ ने मंगलवार को जमीन की मापी संबंधी जानकारी लेने प्रखंड कार्यालय आए रमेश भुइयां नामक युवक की पिटाई कर दी. युवक की पत्नी ने बीडीओ पर पीट-पीटकर उसके पति को कार्यालय से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. धुरकी बीडीओ रोशन कुमार ने इसी तरह सोमवार को भी प्रखंड के शक्ति गांव के युवक प्रदीप कोरवा की भी पिटाई कर दी थी, उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था।.
इन दोनों घटनाओं से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बीडीओ के खिलाफ गोलबंद हो गए. ग्रामीणों ने धुरकी प्रखंड कार्यालय को घेरकर बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसकी जानकारी मिलते ही कई सियासी दल के नेता भी वहां पहुंच गए और बीडीओ की करतूत पर भड़ास निकालने लगे. पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार है लेकिन पदाधिकारी निरंकुश होकर काम कर रहे हैं, जनता के साथ भेदभाव और दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी सरकारी योजनाओं में लूट मचा रहे हैं, ऐसे पदाधिकारी को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
इधर धुरकी बीडीओ रोशन कुमार ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. वह अंचल कर्मियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. इसी बीच ग्रामीण रमेश भुइंया वहां आकर अनाप-शनाप बोल रहा था, उसे बाहर जाने को बोला गया था. लेकिन उन पर मारपीट का गलत आरोप लगा दिया गया है.