ETV Bharat / state

गढ़वाः कच्चे कुएं में 2 बच्चों की नहाने के दौरान मौत, 24 घंटों बाद मिला शव - गढ़वा मौत

गढ़वा जिले में कच्चे कुंए में नहाने के दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे मखुया प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी दी.

कच्चे कुएं में 2 बच्चों मौत
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 10:19 PM IST

गढ़वाः जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय के ईदगाह टोले में रस्सी से झूलकर कुआं में नहा रहे दो बच्चों की मौत हो गई. 24 घंटे बाद पास के कुआं से दोनों के शव को बरामद किया गया. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, गांव भर में बच्चों की मौत के बाद मातम छा गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जेएमएम ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- नक्सलवाद खत्म करने के दावे साबित हुए झूठे

क्या है पूरा मामला
घटनास्थल पर पहुंचे मखुया प्रतिनिधि ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टोले में 12 साल के रिजवान अंसारी और उसका फुफेरे भाई अनीस राजा अपने घर के पास स्थित कच्चे कुएं में हमेशा नहाया करते थे. पानी से भरे उस कुएं में नहाने के लिए उसमें रस्सी लटकाया गया था. बच्चे उसी रस्सी से कुएं में उतरकर झूलते हुए नहाया करते थे. वहीं, शुक्रवार को अभिभावकों के काम पर चले जाने के बाद दोनों बच्चे रस्सी के सहारे कुएं में नहाने लगे. इस दौरान रस्सी टूट गयी और दोनों डूब गए. शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. दूसरे दिन कुएं के समीप उनके चप्पल देखे गए. जिसके बाद दोनों के शव को कुंए से बाहर निकाला गया.

गढ़वाः जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय के ईदगाह टोले में रस्सी से झूलकर कुआं में नहा रहे दो बच्चों की मौत हो गई. 24 घंटे बाद पास के कुआं से दोनों के शव को बरामद किया गया. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, गांव भर में बच्चों की मौत के बाद मातम छा गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जेएमएम ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- नक्सलवाद खत्म करने के दावे साबित हुए झूठे

क्या है पूरा मामला
घटनास्थल पर पहुंचे मखुया प्रतिनिधि ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टोले में 12 साल के रिजवान अंसारी और उसका फुफेरे भाई अनीस राजा अपने घर के पास स्थित कच्चे कुएं में हमेशा नहाया करते थे. पानी से भरे उस कुएं में नहाने के लिए उसमें रस्सी लटकाया गया था. बच्चे उसी रस्सी से कुएं में उतरकर झूलते हुए नहाया करते थे. वहीं, शुक्रवार को अभिभावकों के काम पर चले जाने के बाद दोनों बच्चे रस्सी के सहारे कुएं में नहाने लगे. इस दौरान रस्सी टूट गयी और दोनों डूब गए. शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. दूसरे दिन कुएं के समीप उनके चप्पल देखे गए. जिसके बाद दोनों के शव को कुंए से बाहर निकाला गया.

Intro:गढ़वा। जिले के मेराल प्रखण्ड मुख्यालय के ईदगाह टोले में रस्सी से झूलकर कुआं में नहा रहे दो बच्चों की मौत हो गयी। 24 घण्टे बाद पास के कुआं से दोनों के शव बरामद होते ही घर में कोहराम मच गया। जबकि दहाड़ मार विलाप कर रहे परिजन बेसुद हो रहे थे। रूह कपा देने वाली इस घटना से पूरा मेराल सन्न रह गया।


Body: टोले में अपने पिता के इकलौते पुत्र 12 वर्ष के रिजवान अंसारी और उसका फुफेरे भाई अनीस राजा अपने घर के पास स्थित कच्चे कुएं में प्रायः नहाया करते थे गहरे पानी से भरे उस कुएं में नहाने के लिए उसमें रस्सी लटकाया गया था। बच्चे उसी रस्सी से कुआं में उतरकर झूलते हुए स्नान करते थे। हालांकि अभिभावक उन्हें मना भी करते थे। शुक्रवार को अभिभावकों के काम पर चले जाने के बाद दोनों बच्चे रस्सी के सहारे कुआं में नहाने लगे। इस दौरान रस्सी टूट गयी और दोनों कुआं में डूब गए। शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। दूसरे दिन कुआं के समीप उनके चप्पल देखे गए। कुआं में झगड़ लगाकर दोनों के शव बाहर निकले गए।


Conclusion:मुखिया प्रतिनिधि विजय प्रसाद ने कहा कि बच्चे प्रतिदिन कुआं में नहाते-धोते थे। रस्सी टूट जाने से दोनों कुआं में डूब गए और उनकी मौत हो गयी।
विजुअल
बाइट-विजय प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.