गढ़वा: मेराल प्रखंड के मेराल रेलवे की पूर्वी केबिन के समीप पानी में एक 50 वर्षीय अज्ञात पुरुष की लाश बरामद की गई है. पुलिस ने पूरी तहकीकात के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है. बता दें कि क्षेत्र के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति संजय नगर रेलवे पुल के नीचे पानी में मरा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसकी स्थानीय लोगों से पहचान कराई लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो सकी.
ये भी देखें- KBC में पलामू की बेटी ने अब तक जीता 12.50 लाख, 25 लाख के लिए आज पूछा जाएगा प्रश्न
पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति रेल से नीचे गिरा होगा. चोट और पानी में गिर जाने की वजह से उसकी मौत हुई होगी. चौकीदार गोरखनाथ पासवान के अनुसार उक्त अज्ञात व्यक्ति के पास से कोई ऐसा समान बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान की जा सके.