गढ़वा: जिले की डीसी हर्ष मंगला ने जिला मुख्यालय के कंटेनमेंट जोन में अपनी जान जोखिम में डालकर 113 घरों में सामग्री आपूर्ति कर रहे कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह साहस की पराकाष्ठा है. इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम होगा. उन्होंने इस साहसिक कार्य से सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया है.
गढ़वा के पठान टोली में 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद 22 अप्रैल से उस क्षेत्र के पांच मोहल्ले को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहां पर जबसे कर्फ्यू लागू है, तब से उस क्षेत्र के सभी 113 घरों में खाने-पीने की समानों की आपूर्ति कोरोना वॉरियर्स के रूप में सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, उनके कर्मचारी, चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा, उनके सहयोगी और मोहल्ले के ही 8-10 वॉलेंटियर्स कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- विखाशापत्नम से दो भाई साइकिल से पहुंचे सिमडेगा, गढ़वा के लिए हुए रवाना
आपको बता दें कि उसी इलाके से और दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस क्षेत्र में खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इस विषम परिस्थिति में कर्फ्यू में फंसे लोगों की सेवा करना बड़ी बात है. अपनी जान को दांव पर लगाकर किए जा रहे इस कार्य की सराहना पूरे गढ़वा में हो रही है. चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि सेवा ही परम धर्म है.