गढ़वा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए जिले से सटे सीमावर्ती राज्य यूपी जाने वाले मार्ग को सील कर दिया गया है. उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने शुक्रवार को श्री वंशीधर नगर अनुमंडल के विलासपुर पहुंचकर झारखंड-यूपी बार्डर का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
डीसी ने निरीक्षण के दौरान राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों के इंट्री पास नहीं होने पर जिले में प्रवेश करने की इजाजत नहीं देने को कहा है. किसी भी वाहन का झारखंड में प्रवेश बिना पास के नहीं करने देने का कड़ा निर्देश दिया है. साथ ही सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन सुनिश्चित कराने को कहा है. गढ़वा सहित झारखंड में इन दिनों कोरोना कहर बरपा रहा है. गढ़वा जिले में 350 से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जबकि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
गढ़वा में कोरोना के बढ़ते चेन को रोकने के लिए डीसी राजेश कुमार पाठक लगातार बार्डर इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने निरीक्षण के दौरान श्री वंशीधर नगर में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी से बार्डर इंट्री से संबंधित कई जानकारियां ली. उन्होंने इंट्री रजिस्टर भी चेक किया. वहां उपस्थित बीडीओ को झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को निश्चित रूप से होम क्वॉरेंटाइन कराने को कहा है. डीसी ने नारखोरिया और पुरैनी में बने कंटेंमेंट जोन और श्री वंशीधर नगर शहर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को सरकार के दिशा निर्देश को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर श्री वंशीधर नगर के एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी पंकज तिवारी मौजूद थे.