गढ़वाः जिले के आम जनों की सुरक्षा में जंगलों-पहाड़ों में आतंकियों और नक्सलियों से दिन-रात लड़ रहे सीआरपीएफ के जवान केवल शहीद होने के लिए ही तैयार नहीं रहते हैं, बल्कि जीवित रहने की स्थिति में भी अपने लहू का एक-एक कतरा आम जनों की हिफाजत के लिए कुर्बान करने को बेताब रहते हैं. अपने इसी महान त्याग और जीवन के प्रमुख उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज 60 जवानों ने रक्तदान किया.
और पढ़ें- रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पहुंचे RIMS, हो रहा है इलाज
सीआरपीएफ कैंप में रक्तदान
सीआरपीएफ 172 बटालियन के गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित कैंप में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीसी हर्ष मंगला ने किया. मौके पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जेपी सिंह, समाजसेवी नंद कुमार गुप्ता, विजय केशरी, कंचन साहू भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सबों ने जवानों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया. साथ ही कहा कि रक्तदान से दूसरों को जीवनदान तो मिलता ही है साथ में रक्तदाता भी सदैव स्वस्थ रहते हैं.
इस मौके पर डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि उन्हें जवानों पर गर्व है, जो हर समय समाज के लिए अपने आप को न्यौछावर करते रहते हैं. वे अपने रक्त, तन, मन से समाज की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं. जवानों ने रक्तदान कर समाज को बड़ा संदेश दिया है. इस जीवनदायी कार्य के लिए जवानों की जितनी तारीफ की जाए कम होगी. इस कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं.