गढ़वा: जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग का रिहर्सल किया जा रहा है. डमी डाटा का प्रयोग करते हुए राउंड बाई राउंड वोटों की गिनती की जा रही है. डीसी हर्ष मंगला के नेतृत्व में दोनों विधानसभा क्षेत्र गढ़वा और भवनाथपुर के निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार और कमलेश्वर नारायण ने काउंटिंग की मॉनिटरिंग की.
बता दें कि जिला मुख्यालय के बाजार समिति परिसर में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों गढ़वा और भवनाथपुर में हुए चुनाव की काउंटिंग होनी है. काउंटिंग में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे लेकर ट्रायल किया जा रहा है. वोट की गिनती की इस रिहर्सल से काउंटिंग कर्मियों को ट्रेंड किया गया और उनके सामने आने वाली समस्याओं का निदान बताया गया.
ये भी देखें- धनबादः घोराठी रेलवे फाटक हमेशा के लिए हुआ बंद, विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण
डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि मतगणना के दिन कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए ट्रायल कराया जा रहा है. इससे काउंटिंग के समय आने वाली समस्याओं की समझ अभी ही हो जा रही है. इसका निदान बताकर मतगणना कर्मियों को 100 परसेंट दक्ष बनाया जा रहा है.