गढ़वा: अपने दुश्मनों से लड़ने की तैयारी में जुटे जैप-1 के एक जवान खुद ग्रेनेड विस्फोट का शिकार बन गए. जवान को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
हथियार साफ करने के दौरान विस्फोट
बता दें कि जिले के बड़गढ़ प्रखंड के हेसातु पिकेट के जवान 15 अगस्त की सुबह अपने-अपने हथियार साफ कर रहे थे. इसके बाद वे हथियारों से लैश होकर छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्र में गश्त के लिए निकलने वाले थे. उन्हें आदेश मिला था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन नक्सलियों के हर एक मनसूबे का करारा जवाब देना है. इसी दौरान जवान भक्ततय बहादुर भी अपने ग्रेनेट लॉन्चर मशीन की सफाई कर रहे थे. इस दौरान ग्रेनेड का विस्फोट हो गया, जिसमें उनका दाहिना हाथ बुरी तरह चोटिल हो गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने किया झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान गाकर झंडे को दी सलामी
विस्फोट की आवाज से हड़कंप
विस्फोट की आवाज होते ही पिकेट में हड़कंप मच गया. जवान अलर्ट होकर आवाज की ओर दौड़े. घायल जवान को तुरंत भंडरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया.