गढ़वा: प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने भगोडीह में स्थापित 220/132 केवी.,132/33 केवी. ग्रिड सब स्टेशन और संचरण लाइन का ऑनलाइन उद्घटान किया. जबकि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ग्रिड में लगे शिलापट्ट का अनावरण किया. हालांकि ग्रिड निर्माण की नींव रखवाने और उसे पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही इस मौके पर उपस्थित नहीं थे. बता दें कि इस ग्रिड का शिलान्यास 29 अगस्त 2017 को तत्कालीन भाजपा सरकार के सीएम रघुवर दास ने किया था.
इसे भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित, एरिया सील
123 करोड़ रुपये का पावर ग्रिड इस तरह से करेगा काम
जिले के रमना प्रखण्ड के भगोडीह में 220/132 केवी, 132/33 केवी का ग्रिड सब स्टेशन एवं संचरण लाइन के निर्माण में 123 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. पलामू जिले के लहलहे पावर सुपर ग्रिड से इसे 220 केवी का पावर प्राप्त होगा. जिसे 132 केवी पावर में ट्रांसफर किया जाएगा. इस पावर को भगोडीह में स्थापित 132/33 केवी और रेहला में पूर्व से स्थापित 132/33 केवी के सब स्टेशन में सप्लाई किया जाएगा. इन दोनों सब स्टेशनों में इस पावर को 33 केवी यानी 33 हजार वोल्ट में बदला जाएगा. इस पावर को जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 33/11 केवी के सब स्टेशनों में भेजा जाएगा. जहां इसे 11 हजार वोल्ट में कंवर्ट कर शहर-गांव में लगे हजारों ट्रांसफार्मर में भेजा जाएगा. जहां इसे 440 और 220 वोल्ट में कंवर्ट कर उपयोग के लायक बनाया जाएगा.
132/33 केवी का दो और सब स्टेशन प्रस्तावित
गढ़वा जिले में वर्तमान में 132/33 केवी का एक भी पावर सब स्टेशन नहीं हैं. भगोडीह में 132/33 केवी का ग्रिड तैयार है लेकिन उसकी संचरण लाइन का कार्य अधूरा है. इस कारण उद्घाटन के बाद भी इस ग्रिड से बिजली की सप्लाई नहीं होगी. हालांकि इस ग्रिड से भगोडीह के आसपास के इलाकों के साथ-साथ गढ़वा जिला मुख्यालय और गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति होनी है. इसी तरह जिले के रंका अनुमंडल के लिए रमकंडा प्रखंड मुख्यालय और बंशीधर अनुमंडल के लिए कधवन में 132/33 केवी का सब स्टेशन प्रस्तावित है.
पलामू के सब स्टेशन से हो रहा है गढ़वा में बिजली की सप्लाई
वर्तमान में गढ़वा जिले को पलामू के रेहला में स्थापित 132/33 केवी के सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस सब स्टेशन को बिहार के सोन नगर और यूपी के रिहंद से आवश्यकता से काफी कम पावर की आपूर्ति हो रही थी. अब इसे भगोडीह ग्रिड से पर्याप्त पावर की आपूर्ति होगी.
इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
जरूरत 60-70 मेगावाट, उपलब्ध होगी 300 मेगावाट विजली
भगोडीह में बने ग्रिड सब स्टेशन की क्षमता 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति की है, जबकि गढ़वा जिले को 24 घंटे बिजली के लिए 69-70 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी. अब अंधेरे से निजात के लिए जूझ रहे गढ़वा में बड़े उद्योग खोलने, विद्युत आधारित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. वहीं कृषि के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. इस बड़ी उपलब्धि से गढ़वा आत्म निर्भरता की राह पर तेजी से दौड़ सकता है.
श्रेय की होड़ से बाहर निकल गया हूं: भानू
पावर ग्रिड के उद्घाटन में शामिल नहीं होने पर पूछे जाने पर विधायक भानू ने कहा कि ग्रिड के बहाने श्रेय लेने की होड़ लग गई है. मैं श्रेय की दुनिया से बाहर निकल गया हूं. मुझे किसी के बनाए हुए रास्ते पर चलकर अपनी पीठ थपथपाना पसंद नहीं बल्कि मैं अपने और औरों के लिए नया रास्ता गढ़ता हूं.