ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने पावर ग्रिड सब स्टेशन का किया ऑनलाइन उद्घाटन, पूर्व सीएम रघुवर ने किया था शिलान्यास

गढ़वा जिले में सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा पावर ग्रिड सब स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. बता दें कि 29 अगस्त 2017 को तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने इसका शिलान्यास किया था.

garhwa-power-grid-sub-station
पावर ग्रिड सब स्टेशन का किया ऑनलाइन उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 6:50 PM IST

गढ़वा: प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने भगोडीह में स्थापित 220/132 केवी.,132/33 केवी. ग्रिड सब स्टेशन और संचरण लाइन का ऑनलाइन उद्घटान किया. जबकि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ग्रिड में लगे शिलापट्ट का अनावरण किया. हालांकि ग्रिड निर्माण की नींव रखवाने और उसे पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही इस मौके पर उपस्थित नहीं थे. बता दें कि इस ग्रिड का शिलान्यास 29 अगस्त 2017 को तत्कालीन भाजपा सरकार के सीएम रघुवर दास ने किया था.

garhwa-power-grid-sub-station
पावर ग्रिड सब स्टेशन का किया ऑनलाइन उद्घाटन
बिजली से वंचित थे पलामू के लोग: हेमंतसीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गढ़वा बिजली के लिए यूपी और बिहार पर निर्भर रहता था. 2-4 घंटा बिजली मिलनी बड़ी बात थी, जिसे पलामू के लोग बिजली से महरूम थे. वहां हटिया ग्रिड से पहली बार बिजली की आपूर्ति भी हमारी सरकार ने ही कराई थी. अब फिर हमारी सरकार ने ही सब स्टेशन देकर लोगों को बड़ी राहत दी है. इससे अब गढ़वा में अंधेरा युग का खात्मा हो गया. गढ़वा के लोगों को अब पर्याप्त बिजली मिलेगी. इससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे. साथ ही कृषि की सुविधा बहाल होगी. इससे पलायन, बेरोजगारी समाप्त होगी और लोग आत्म निर्भर बनेंगे. पावर ग्रिड गढ़वा के विकास में नींव की पत्थर साबित होगा.जनता के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध: मिथिलेशगढ़वा के विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जनता के विकास के लिए कटिबद्ध है. गढ़वा के विधायक होने के नाते यहां की जनता के विकास की जिम्मेदारी उनके ऊपर है. पावर ग्रिड का उद्घाटन इस जिम्मेदारी के निर्वहन का एक अहम हिस्सा है. इसी तरह वह गढ़वा के विकास को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाते रहेंगे.
सीएम हेमंत ने पावर ग्रिड सब स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
विधायक भानू प्रताप शाही ने किया था भगीरथ प्रयाससीएम हेमंत और मंत्री मिथिलेश ने जिस पावर ग्रिड का उद्घाटन किया. दरअसल उसकी नींव भवनाथपुर के तत्कालीन नवजवान संघर्ष मोर्चा के विधायक भानू प्रताप शाही ने अथक परिश्रम कर रखवाई थी. विधायक भानू कार्य में प्रगति के लिए अक्सर ग्रिड स्थल का निरीक्षण भी करते रहते थे. उन्होंने बताया कि हर घर को बिजली, हर खेत को पानी और बिजली केंद्रित रोजगार सृजन के अपने वादे का पूरा करने के लिए उन्होंने विषम परिस्थितियों में तत्कालीन भाजपा सरकार से ग्रिड निर्माण के योजना पारित कराई थी. क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे कई कार्य उन्होंने भाजपा सरकार में कराई. 2019 के विधान सभा चुनाव के पूर्व भानू भाजपा में शामिल हो गए और इस तरह के कार्यों के बदौलत वह शानदार जीत दर्ज कर फिर से विधायक बन गए.


इसे भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित, एरिया सील


123 करोड़ रुपये का पावर ग्रिड इस तरह से करेगा काम
जिले के रमना प्रखण्ड के भगोडीह में 220/132 केवी, 132/33 केवी का ग्रिड सब स्टेशन एवं संचरण लाइन के निर्माण में 123 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. पलामू जिले के लहलहे पावर सुपर ग्रिड से इसे 220 केवी का पावर प्राप्त होगा. जिसे 132 केवी पावर में ट्रांसफर किया जाएगा. इस पावर को भगोडीह में स्थापित 132/33 केवी और रेहला में पूर्व से स्थापित 132/33 केवी के सब स्टेशन में सप्लाई किया जाएगा. इन दोनों सब स्टेशनों में इस पावर को 33 केवी यानी 33 हजार वोल्ट में बदला जाएगा. इस पावर को जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 33/11 केवी के सब स्टेशनों में भेजा जाएगा. जहां इसे 11 हजार वोल्ट में कंवर्ट कर शहर-गांव में लगे हजारों ट्रांसफार्मर में भेजा जाएगा. जहां इसे 440 और 220 वोल्ट में कंवर्ट कर उपयोग के लायक बनाया जाएगा.

132/33 केवी का दो और सब स्टेशन प्रस्तावित
गढ़वा जिले में वर्तमान में 132/33 केवी का एक भी पावर सब स्टेशन नहीं हैं. भगोडीह में 132/33 केवी का ग्रिड तैयार है लेकिन उसकी संचरण लाइन का कार्य अधूरा है. इस कारण उद्घाटन के बाद भी इस ग्रिड से बिजली की सप्लाई नहीं होगी. हालांकि इस ग्रिड से भगोडीह के आसपास के इलाकों के साथ-साथ गढ़वा जिला मुख्यालय और गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति होनी है. इसी तरह जिले के रंका अनुमंडल के लिए रमकंडा प्रखंड मुख्यालय और बंशीधर अनुमंडल के लिए कधवन में 132/33 केवी का सब स्टेशन प्रस्तावित है.

पलामू के सब स्टेशन से हो रहा है गढ़वा में बिजली की सप्लाई
वर्तमान में गढ़वा जिले को पलामू के रेहला में स्थापित 132/33 केवी के सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस सब स्टेशन को बिहार के सोन नगर और यूपी के रिहंद से आवश्यकता से काफी कम पावर की आपूर्ति हो रही थी. अब इसे भगोडीह ग्रिड से पर्याप्त पावर की आपूर्ति होगी.

इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित


जरूरत 60-70 मेगावाट, उपलब्ध होगी 300 मेगावाट विजली
भगोडीह में बने ग्रिड सब स्टेशन की क्षमता 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति की है, जबकि गढ़वा जिले को 24 घंटे बिजली के लिए 69-70 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी. अब अंधेरे से निजात के लिए जूझ रहे गढ़वा में बड़े उद्योग खोलने, विद्युत आधारित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. वहीं कृषि के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. इस बड़ी उपलब्धि से गढ़वा आत्म निर्भरता की राह पर तेजी से दौड़ सकता है.

श्रेय की होड़ से बाहर निकल गया हूं: भानू
पावर ग्रिड के उद्घाटन में शामिल नहीं होने पर पूछे जाने पर विधायक भानू ने कहा कि ग्रिड के बहाने श्रेय लेने की होड़ लग गई है. मैं श्रेय की दुनिया से बाहर निकल गया हूं. मुझे किसी के बनाए हुए रास्ते पर चलकर अपनी पीठ थपथपाना पसंद नहीं बल्कि मैं अपने और औरों के लिए नया रास्ता गढ़ता हूं.

गढ़वा: प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने भगोडीह में स्थापित 220/132 केवी.,132/33 केवी. ग्रिड सब स्टेशन और संचरण लाइन का ऑनलाइन उद्घटान किया. जबकि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ग्रिड में लगे शिलापट्ट का अनावरण किया. हालांकि ग्रिड निर्माण की नींव रखवाने और उसे पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही इस मौके पर उपस्थित नहीं थे. बता दें कि इस ग्रिड का शिलान्यास 29 अगस्त 2017 को तत्कालीन भाजपा सरकार के सीएम रघुवर दास ने किया था.

garhwa-power-grid-sub-station
पावर ग्रिड सब स्टेशन का किया ऑनलाइन उद्घाटन
बिजली से वंचित थे पलामू के लोग: हेमंतसीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गढ़वा बिजली के लिए यूपी और बिहार पर निर्भर रहता था. 2-4 घंटा बिजली मिलनी बड़ी बात थी, जिसे पलामू के लोग बिजली से महरूम थे. वहां हटिया ग्रिड से पहली बार बिजली की आपूर्ति भी हमारी सरकार ने ही कराई थी. अब फिर हमारी सरकार ने ही सब स्टेशन देकर लोगों को बड़ी राहत दी है. इससे अब गढ़वा में अंधेरा युग का खात्मा हो गया. गढ़वा के लोगों को अब पर्याप्त बिजली मिलेगी. इससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे. साथ ही कृषि की सुविधा बहाल होगी. इससे पलायन, बेरोजगारी समाप्त होगी और लोग आत्म निर्भर बनेंगे. पावर ग्रिड गढ़वा के विकास में नींव की पत्थर साबित होगा.जनता के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध: मिथिलेशगढ़वा के विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जनता के विकास के लिए कटिबद्ध है. गढ़वा के विधायक होने के नाते यहां की जनता के विकास की जिम्मेदारी उनके ऊपर है. पावर ग्रिड का उद्घाटन इस जिम्मेदारी के निर्वहन का एक अहम हिस्सा है. इसी तरह वह गढ़वा के विकास को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाते रहेंगे.
सीएम हेमंत ने पावर ग्रिड सब स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
विधायक भानू प्रताप शाही ने किया था भगीरथ प्रयाससीएम हेमंत और मंत्री मिथिलेश ने जिस पावर ग्रिड का उद्घाटन किया. दरअसल उसकी नींव भवनाथपुर के तत्कालीन नवजवान संघर्ष मोर्चा के विधायक भानू प्रताप शाही ने अथक परिश्रम कर रखवाई थी. विधायक भानू कार्य में प्रगति के लिए अक्सर ग्रिड स्थल का निरीक्षण भी करते रहते थे. उन्होंने बताया कि हर घर को बिजली, हर खेत को पानी और बिजली केंद्रित रोजगार सृजन के अपने वादे का पूरा करने के लिए उन्होंने विषम परिस्थितियों में तत्कालीन भाजपा सरकार से ग्रिड निर्माण के योजना पारित कराई थी. क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे कई कार्य उन्होंने भाजपा सरकार में कराई. 2019 के विधान सभा चुनाव के पूर्व भानू भाजपा में शामिल हो गए और इस तरह के कार्यों के बदौलत वह शानदार जीत दर्ज कर फिर से विधायक बन गए.


इसे भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित, एरिया सील


123 करोड़ रुपये का पावर ग्रिड इस तरह से करेगा काम
जिले के रमना प्रखण्ड के भगोडीह में 220/132 केवी, 132/33 केवी का ग्रिड सब स्टेशन एवं संचरण लाइन के निर्माण में 123 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. पलामू जिले के लहलहे पावर सुपर ग्रिड से इसे 220 केवी का पावर प्राप्त होगा. जिसे 132 केवी पावर में ट्रांसफर किया जाएगा. इस पावर को भगोडीह में स्थापित 132/33 केवी और रेहला में पूर्व से स्थापित 132/33 केवी के सब स्टेशन में सप्लाई किया जाएगा. इन दोनों सब स्टेशनों में इस पावर को 33 केवी यानी 33 हजार वोल्ट में बदला जाएगा. इस पावर को जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 33/11 केवी के सब स्टेशनों में भेजा जाएगा. जहां इसे 11 हजार वोल्ट में कंवर्ट कर शहर-गांव में लगे हजारों ट्रांसफार्मर में भेजा जाएगा. जहां इसे 440 और 220 वोल्ट में कंवर्ट कर उपयोग के लायक बनाया जाएगा.

132/33 केवी का दो और सब स्टेशन प्रस्तावित
गढ़वा जिले में वर्तमान में 132/33 केवी का एक भी पावर सब स्टेशन नहीं हैं. भगोडीह में 132/33 केवी का ग्रिड तैयार है लेकिन उसकी संचरण लाइन का कार्य अधूरा है. इस कारण उद्घाटन के बाद भी इस ग्रिड से बिजली की सप्लाई नहीं होगी. हालांकि इस ग्रिड से भगोडीह के आसपास के इलाकों के साथ-साथ गढ़वा जिला मुख्यालय और गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति होनी है. इसी तरह जिले के रंका अनुमंडल के लिए रमकंडा प्रखंड मुख्यालय और बंशीधर अनुमंडल के लिए कधवन में 132/33 केवी का सब स्टेशन प्रस्तावित है.

पलामू के सब स्टेशन से हो रहा है गढ़वा में बिजली की सप्लाई
वर्तमान में गढ़वा जिले को पलामू के रेहला में स्थापित 132/33 केवी के सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस सब स्टेशन को बिहार के सोन नगर और यूपी के रिहंद से आवश्यकता से काफी कम पावर की आपूर्ति हो रही थी. अब इसे भगोडीह ग्रिड से पर्याप्त पावर की आपूर्ति होगी.

इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित


जरूरत 60-70 मेगावाट, उपलब्ध होगी 300 मेगावाट विजली
भगोडीह में बने ग्रिड सब स्टेशन की क्षमता 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति की है, जबकि गढ़वा जिले को 24 घंटे बिजली के लिए 69-70 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी. अब अंधेरे से निजात के लिए जूझ रहे गढ़वा में बड़े उद्योग खोलने, विद्युत आधारित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. वहीं कृषि के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. इस बड़ी उपलब्धि से गढ़वा आत्म निर्भरता की राह पर तेजी से दौड़ सकता है.

श्रेय की होड़ से बाहर निकल गया हूं: भानू
पावर ग्रिड के उद्घाटन में शामिल नहीं होने पर पूछे जाने पर विधायक भानू ने कहा कि ग्रिड के बहाने श्रेय लेने की होड़ लग गई है. मैं श्रेय की दुनिया से बाहर निकल गया हूं. मुझे किसी के बनाए हुए रास्ते पर चलकर अपनी पीठ थपथपाना पसंद नहीं बल्कि मैं अपने और औरों के लिए नया रास्ता गढ़ता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.