गढ़वा: एनएसएस के छात्रों ने एसपीडी कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की. साथ ही संकल्प लिया कि शिक्षा के साथ-साथ वे राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए हर समय तैयार रहेंगे.
कहा जाता है कि 'स्कूल की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा पाने के लिए कॉलेजों में पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं अनुशासन की सीमा लांघ जाते हैं. वे निरंकुश होकर अपनी मनमानी करने लगते हैं. उनकी इस प्रवृति को राष्ट्र और समाज सेवा की ओर मोड़ने का सफल प्रयास एसपीडी कॉलेज में किया जा रहा है.
छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़ा जा रहा है. उन्हें समाज सेवा के विभिन्न आयामों की जानकारी दी जा रही है. इसके तहत छात्रों ने कॉलेज कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े-कचरे की सफाई की.
कॉलेज के प्रचार्य प्रो. रविन्द्र द्विवेदी ने कहा कि छात्र-छात्रओं में समाजसेवा का गुण विकसित करने के लिए हर शनिवार को कॉलेज परिसर में और बाहर स्वच्छता अभियान का एक पीरियड रखा जाएगा.