ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: गढ़वा सीट से बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी का रिपोर्ट कार्ड - BJP MLA Satyendranath Tiwari

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी विधायक हैं. 2009 में जेवीएम के टिकट से विधायक बने. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से जीतकर विधानसभा पहुंचे. ऐसे में विधायक का दावा है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास की बयार बहाई है.

बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 9:16 PM IST

गढ़वाः झारखंड का गढ़वा जिला तीन राज्यों बिहार, छतीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसा है. यहां भंडरिया प्रखंड के दो सगे भाई नीलांबर सिंह और पीतांबर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकी थी. आज पलामू का विश्वविद्यालय इन्हीं दोनों भाईयों के नाम पर संचालित है. कई पार्क और भवन इन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर गढ़वा की वीरता का उदाहरण हैं.

बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी का रिपोर्ट कार्ड

जिले के विभिन्न हिस्सों में राजाओं का गढ़ होने के कारण इस क्षेत्र का नाम गढ़वा रख दिया गया था. यहां का प्रसिद्ध वंशीधर मंदिर, गढ़देवी मंदिर और रामलल्ला मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है. एक अप्रैल 1991 में पलामू से अलग होकर गढ़वा को नया जिला बनाया गया. सोन, कनहर और सरस्वतिया नदी की गोद में बसा गढ़वा व्यापारिक रूप से उन्नत जिला माना जाता है. यहां दो विधानसभा क्षेत्र गढ़वा और भवनाथपुर है.

लगातार दो बार रहे विधायक
यह इलाका आर्थिक रूप से पिछड़ा माना जाता है, जबकि नक्सली घटना से यह इलाका काफी परेशान है. आज भी जिले के कुछ हिस्सों में नक्सलवाद सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी विधायक हैं. 2009 में जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे, जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. मोदी लहर का लाभ उन्हें मिला और वे 21,519 वोट से शानदार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे.

जनता सिखाएगी सबक- जेएमएम
सत्येंद्रनाथ तिवारी अपने क्षेत्र में अपेक्षित कार्य करने का दावा भी करते हैं. उनका कहना है कि वह अपने कार्यों से संतुष्ट हैं. बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई की बुनियादी समस्या खत्म हुई है, हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ काम अधूरे रह गए हैं. इन दावों के उलट विपक्ष का कहना है कि यह क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षित है. जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है. रोजगार के लिए युवा पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर कहते हैं कि विधायक जी को जनता इस चुनाव में सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

जनता की मिलीजुली प्रक्रिया
विधायक के किए गए कार्यों पर गढ़वा की जनता की राय ली गई. इस दौरान उन्होंने जनता का कहना है कि काम तो हुआ हैं, लेकिन आभी भी बहुत कुछ करना बाकी रह गया है. लोगों ने बीजेपी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को 10 में से औसत 5 नंबर दिए हैं. यानी आपके विधायक का स्कोर कार्ड अच्छा है और जनता ने उन्हें पास कर दिया है.

गढ़वाः झारखंड का गढ़वा जिला तीन राज्यों बिहार, छतीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसा है. यहां भंडरिया प्रखंड के दो सगे भाई नीलांबर सिंह और पीतांबर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकी थी. आज पलामू का विश्वविद्यालय इन्हीं दोनों भाईयों के नाम पर संचालित है. कई पार्क और भवन इन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर गढ़वा की वीरता का उदाहरण हैं.

बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी का रिपोर्ट कार्ड

जिले के विभिन्न हिस्सों में राजाओं का गढ़ होने के कारण इस क्षेत्र का नाम गढ़वा रख दिया गया था. यहां का प्रसिद्ध वंशीधर मंदिर, गढ़देवी मंदिर और रामलल्ला मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है. एक अप्रैल 1991 में पलामू से अलग होकर गढ़वा को नया जिला बनाया गया. सोन, कनहर और सरस्वतिया नदी की गोद में बसा गढ़वा व्यापारिक रूप से उन्नत जिला माना जाता है. यहां दो विधानसभा क्षेत्र गढ़वा और भवनाथपुर है.

लगातार दो बार रहे विधायक
यह इलाका आर्थिक रूप से पिछड़ा माना जाता है, जबकि नक्सली घटना से यह इलाका काफी परेशान है. आज भी जिले के कुछ हिस्सों में नक्सलवाद सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी विधायक हैं. 2009 में जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे, जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. मोदी लहर का लाभ उन्हें मिला और वे 21,519 वोट से शानदार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे.

जनता सिखाएगी सबक- जेएमएम
सत्येंद्रनाथ तिवारी अपने क्षेत्र में अपेक्षित कार्य करने का दावा भी करते हैं. उनका कहना है कि वह अपने कार्यों से संतुष्ट हैं. बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई की बुनियादी समस्या खत्म हुई है, हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ काम अधूरे रह गए हैं. इन दावों के उलट विपक्ष का कहना है कि यह क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षित है. जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है. रोजगार के लिए युवा पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर कहते हैं कि विधायक जी को जनता इस चुनाव में सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

जनता की मिलीजुली प्रक्रिया
विधायक के किए गए कार्यों पर गढ़वा की जनता की राय ली गई. इस दौरान उन्होंने जनता का कहना है कि काम तो हुआ हैं, लेकिन आभी भी बहुत कुछ करना बाकी रह गया है. लोगों ने बीजेपी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को 10 में से औसत 5 नंबर दिए हैं. यानी आपके विधायक का स्कोर कार्ड अच्छा है और जनता ने उन्हें पास कर दिया है.

Intro:Body:

गढ़वाः झारखंड का गढ़वा जिला तीन राज्यों बिहार, छतीसगढ़ और उत्तरप्रदेश की सीमा पर बसा है. भंडरिया प्रखंड के दो सगे भाई नीलाम्बर सिंह और पीताम्बर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकी थी. आज पलामू का विश्वविद्यालय इन्हीं दोनों भाईयों के नाम पर संचालित है. कई पार्क और भवन इन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर गढ़वा की वीरता का उदाहरण हैं. 



जिले के विभिन्न हिस्सों में राजाओं का गढ़ होने के कारण इस क्षेत्र का नाम गढ़वा रख दिया गया था. यहां का प्रसिद्ध वंशीधर मंदिर, गढ़देवी मंदिर और रामलल्ला मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है. एक अप्रैल 1991 में पलामू जिला से अलग हुए गढ़वा को नया जिला बनाया गया. सोन, कनहर और सरस्वतिया नदी की गोद में बसे गढ़वा व्यापारिक रूप से उन्नत जिला माना जाता है. यहां दो विधानसभा क्षेत्र गढ़वा और भवनाथपुर है. 



लगातार दो बार रहे विधायक

यह इलाका आर्थिक रूप से पिछड़ा माना जाता है, जबकि नक्सली घटना से यह इलाका काफी परेशान है. आज भी जिले के कुछ हिस्सों में नक्सलवाद सरकार के लिए चुनौती बनी हुई हैं. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी विधायक हैं. 2009 में जेवीएम की टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे, जबकि 2014 के चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे. मोदी लहर का लाभ उन्हें मिला और वह 21,519 वोट से शानदार जीत दर्ज कर विधानसभा में अपना सीट सुरक्षित कर लिया. 



जनता सिखाएगी सबक- जेएमएम

सत्येंद्रनाथ तिवारी अपने क्षेत्र में अपेक्षित कार्य करने का दावा भी करते हैं. उनका कहना है कि वह अपने कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं. बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई की बुनियादी समस्या खत्म हुई है, हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ काम अधूरे रह गए हैं. इन दावों के उलट विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यह क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षित है. जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है. रोजगार के लिए युवा पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं. झामुमो के केंद्रीय महासचिव और झामुमो के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर कहते हैं कि विधायक जी को जनता इस चुनाव में सबक सिखाएगी.



जनता की मिलती-जुलती प्रक्रिया

विधायक के किए गए कार्यों पर गढ़वा की जनता की राय ली गई. इस दौरान उन्होंने जनता का कहना है कि काम तो हुआ हैं, लेकिन आभी भी बहुत कुछ करना बाकी रह गया है. लोगों ने भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को 10 में से औसत 5 नंबर दिए हैं. यानी आपके विधायक का स्कोर कार्ड अच्छा है और जनता ने उन्हें पास कर दिया है.

 


Conclusion:
Last Updated : Nov 4, 2019, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.