गढ़वा: जिले में भाजपा नेता सह भवनाथपुर क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी को एक पुलिस पदाधिकारी से बकझक करना महंगा पड़ गया. पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
जेल भेजा गया
बता दें कि पुलिस शनिवार की देर शाम शहर में बिना मास्क पहने लोगों को पकड़ने का अभियान चला रही थी. रंका मोड़ के पास भाजपा नेता राजीव रंजन तिवारी भी बिना मास्क के पकड़ लिए गए. वे अपने चेहरे पर गमछी बांधे हुए थे. वे पुलिस से बार-बार यह कहते रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मास्क नहीं रहने पर गमछी से मुंह ढकने की अपील की थी. इस बात को आम जनता समझ रही है तो पुलिस भी इसे समझे. लेकिन पुलिस नहीं मानी. पुलिस ने भाजपा नेता को भी अन्य लोगों के साथ पकड़कर थाना में बंद कर दिया. उन्हें 12 बजे रात में हिदायत देकर छोड़ दिया गया. उसके बाद पुलिस फिर उनके घर गई और उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले आई. कोविड जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- रांची: अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए एएसआई को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने प्रकट की संवेदना
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि भाजपा नेता ने सरकार के कोविड 19 की रोकथाम के लिए बनाए गए नियम का उल्लंघन किया है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के कार्य में बाधा डाला है. एक पुलिस पदाधिकारी ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी के आलोक में भाजपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.