ETV Bharat / state

गढ़वाः कोरोना के बढ़ते मामले से प्रशासन चिंतित, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 25 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य - Corona infection in Garhwa

राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ गढ़वा जिले में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण ने जिला प्रशासन की बेचैनी को बढ़ा दिया है. प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर गांव स्तर पर 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण करने का निर्णय लिया है.

गढ़वा
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 5:07 PM IST

गढ़वाः राज्य के अन्य जिलों के साथ साथ गढ़वा जिले में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. कोरोना संक्रमण ने जिला प्रशासन की बेचैनी को बढ़ा दिया है. प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर गांव स्तर पर 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण करने का निर्णय लिया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 25000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःगरीबों के लिए खास है गढ़वा का एक हॉस्पिटल, महीने में एक दिन गांवों में फ्री कैंप, एक दिन हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन

आठ दिन चलेगा विशेष अभियान

जिले में कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे थे, लेकिन वर्तमान में सात लोग कोरोना से पीड़ित हो गए हैं. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में 4, 5, 7, 8, 10, 11, 13 और 14 अप्रैल को कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा.

एसडीओ और बीडीओ को दिया निर्देश

सात अप्रैल यानी विश्न स्वास्थ्य दिवस पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 25 हजार लोगों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य रखा गया हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए डीसी ने सभी एसडीओ और बीडीओ को निर्देश जारी कर दिया हैं.


हाई डेनसिटी एरिया और मार्केट में सघन कोविड जांच का निर्देश

डीसी राजेश पाठक ने कहा कि काम करने वाले मजदूरों, ऑटो और बस चालक, फूड वेंडर, अंडा, चाट, चाउमीन, गोलगप्पा बेचने वाले दुकानदारों के साथ-साथ इन दुकानों पर काम करने वालों की युद्धस्तर पर कोरोना जांच कराई जाएगी. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मापदंडों का पालन सुनिश्चित कराए.

डीसी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कोरोना से ज्यादा संक्रमित है. गढ़वा की सीमा उससे जुड़ती है. सीमा पर रंका थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

गढ़वाः राज्य के अन्य जिलों के साथ साथ गढ़वा जिले में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. कोरोना संक्रमण ने जिला प्रशासन की बेचैनी को बढ़ा दिया है. प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर गांव स्तर पर 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण करने का निर्णय लिया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 25000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःगरीबों के लिए खास है गढ़वा का एक हॉस्पिटल, महीने में एक दिन गांवों में फ्री कैंप, एक दिन हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन

आठ दिन चलेगा विशेष अभियान

जिले में कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे थे, लेकिन वर्तमान में सात लोग कोरोना से पीड़ित हो गए हैं. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में 4, 5, 7, 8, 10, 11, 13 और 14 अप्रैल को कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा.

एसडीओ और बीडीओ को दिया निर्देश

सात अप्रैल यानी विश्न स्वास्थ्य दिवस पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 25 हजार लोगों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य रखा गया हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए डीसी ने सभी एसडीओ और बीडीओ को निर्देश जारी कर दिया हैं.


हाई डेनसिटी एरिया और मार्केट में सघन कोविड जांच का निर्देश

डीसी राजेश पाठक ने कहा कि काम करने वाले मजदूरों, ऑटो और बस चालक, फूड वेंडर, अंडा, चाट, चाउमीन, गोलगप्पा बेचने वाले दुकानदारों के साथ-साथ इन दुकानों पर काम करने वालों की युद्धस्तर पर कोरोना जांच कराई जाएगी. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मापदंडों का पालन सुनिश्चित कराए.

डीसी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कोरोना से ज्यादा संक्रमित है. गढ़वा की सीमा उससे जुड़ती है. सीमा पर रंका थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.