गढ़वा: जिला प्रशासन ने शहर के सरस्वती नदी किनारे अतिक्रमण कर वहां खड़ी की गयी कंक्रीट की चहारदीवारी को बुलडोजर से तोड़ दिया, साथ ही प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति की बंदोबस्ती रद्द करने का निर्देश जारी किया है. प्रशासन ने कहा है कि शहर के किसी भी सरकारी जमीन का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा.
बुलडोजर से तोड़ा गया अतिक्रमण
गढ़वा के मझिआंव मोड़ के समीप सरस्वती नदी के किनारे करीब 60 फिट जमीन का अतिक्रमण कर उसमें चहारदीवारी का निर्माण किया गया था. इसकी शिकातय मिलने पर एसडीओ प्रदीप कुमार ने सीओ जेके मिश्र को जांच का निर्देश दिया था. सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में नदी के किनारे अतिक्रमण की पुष्टि की थी. प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ता मझिआंव मोड़ निवासी संजय सिंह वैगरह को अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय दिया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया. उसके बाद डीसी के आदेश पर बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की लागत से बना जलमीनार पड़ा है बेकार, नहीं मिल रहा पानी, लग रहा जंग
डीसी राजेश पाठक ने कहा कि सरस्वती नदी में किये जा रहे अतिक्रमण को हटा लिया गया है, साथ ही अतिक्रमण का दुःसाहस करने वाले व्यक्ति की बंदोबस्ती रद्द करने का निर्देश दिया है. किसी भी कीमत पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.