गढ़वा: झारखंड के डीजीपी के आदेश पर गढ़वा पुलिस अवैध शराब भट्ठी के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. रविवार को एसपी श्रीकांत एस खोटरे की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए धुरकी थाना पुलिस ने परासपानी, शिवरी और भंडार गांव में शराब की कई अवैध भट्ठियों और गांजा की खेती को नष्ट कर दिया.
बता दें कि एसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश पर धुरकी थाना प्रभारी रणविजय सिंह और पीएसआई रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तीन गांवों में सघन छापेमारी की. पुलिस ने इन गांवों में बड़ी मात्रा में महुआ जावा, शराब बनाने के उपकरण, तैयार शराब बरामद किया. पुलिस ने शराब बनाने वाली मिट्टी की कई भट्ठियों को तोड़कर जमींदोज कर दिया. वहीं जावा महुआ और शराब को बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें- लातेहार में बदलने लगा खेती का स्वरूप, पारंपरिक खेती के बदले वैकल्पिक खेती पर किसानों का फोकस
पुलिस ने गांव में लगाए गए गांजा की खेती को भी नष्ट कर दिया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि एसपी के कुशल निर्देशन में कार्रवाई की गई. जिसमें तीन गांवों में छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठियों और गांजा की खेती को नष्ट किया गया. कई गांवों में अवैध शराब भट्ठी संचालित होने की सूचना है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.