गढ़वाः जिले के रंका प्रखंड के सेराशाम गांव में खेल रहे बच्चों पर वज्रपात हुआ. इसमें एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बता दें कि गांव के बच्चे समूह बनाकर खेल रहे थे. खेल के दौरान रामवतार कोरवा की आठ वर्षीया पुत्री फूलवंती कुमारी कटहल के पेड़ के नीचे चली गयी थी, उसी समय अचानक बवंडर के साथ आसमानी बिजली चमकने लगी, बादल गरजने लगे, इसी के साथ हल्की वर्षा शुरू हो गयी और वज्रपात हो गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड के लिए राहत की खबर, पिछले 2 दिनों में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज
परिजनों ने बताया कि बवंडर थमने के बाद मृतका के दादा बच्चों को घर भेजने के लिए उन्हें इकट्ठा करने लगे. जिसमें उस बच्ची को बेहोश पाया गया. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.