गढ़वा: झारखंड के सीएम रघुवर दास ने जिले में 658.31 करोड़ की सड़क और पुलपुलिया का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, विभिन्न योजना के लाभुकों के बीच 17 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. सीएम ने लोगों से तेज विकास के लिए फिर से डबल इंजन की बीजेपी सरकार बनाने की अपील की.
जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने गढ़वा-मझिआंव से सोनपुल तक सड़क, नगर उंटारी-धुरकी-अम्बा खोरया सड़क सहित 460 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया. इसी तरह 178 करोड़ रुपए की लागत से बने तिलदाग से अटौला सड़क, चिनिया से खुथुआ मोड़ सड़क, डंडा-लालगढ़ के बीच कोयल नदी पर पुल सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया. सीएम ने गैस चूल्हा, कन्यादान योजना, पीएम आवास, स्वयं सहायता समूह आदि लाभुकों के बीच 17 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया.
ये भी पढ़ें: CM ने किया टेक्सटाइल यूनिट का शिलान्यास, कहा- युवतियों को मिलेगा रोजगार, रुकेगा पलायन
सीएम ने कहा कि विकास के लिए बहुमत की सरकार चाहिए और बहुमत की सरकार स्थिर राजनीति से बनेगी. आने वाले चुनाव में महामिलावटी वाले फिर से जहर घोलेंगे. जाति और सम्प्रदाय का खेल खेलेंगे. उनसे सावधान रहते हुए फिर से बीजेपी की डबल इंजन की स्थिर सरकार बनाइए.